रांची. धनबाद जिले के झरिया थाना क्षेत्र के धनबाद सिंदरी रोड ऊपर कुल्ही में आज सुबह मोहर्रम जुलूस में करतब दिखाने को लेकर विवाद हो गया और विवाद मारपीट और पत्थरबाजी में तब्दील हो गई. घटना की सूचना पर झरिया थाना की पुलिस सहित आसपास के कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.
दोनों तरफ से हुई पत्थरबाजी की घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. किसी के सिर में तो किसी के हाथ-पैर में चोट आई. सभी को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. घटना की सूचना पर एसडीपीओ सिंदरी भूपेंद्र कुमार रावत मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया. वहीं घटना को लेकर लोग शांति समिति को जिम्मेदार बता रहे है.
वहीं एसडीपीओ भूपेंद्र कुमार रावत ने बताया कि आज पांच बजे सुबह दो अखाड़ा के लोग करतब दिखाने को लेकर विवाद हुआ और विवाद हाथापाई फिर दोनों और से पत्थरबाजी शुरू हो गई. घटना को लेकर पुलिस अपराधियों को चिन्हित कर रही है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
साभार : जी न्यूज
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं