लखनऊ. एयरपोर्ट पर शुक्रवार को रेडियोएक्टिव पदार्थ मिलने के बाद काफी हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद पूरे कार्गो एरिया को खाली कराया गया। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। रेडियोएक्टिव पदार्थ मिलने की खबर से एयरपोर्ट पर मौजूद लोग काफी सहम गए। इस बात का पता तब चला जब जांच के लिए सभी लगेज की स्कैनिंग हो रही थी। सबके मन में एक ही सवाल था कि एयरपोर्ट पर रेडियोएक्टिव मटेरियल पहुंच कैसे गया। इसके अलावा एयरपोर्ट के प्रवक्ता से बातचीत के बाद उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच लगातार जारी है और कहा कि इस घटना का एयरपोर्ट पर फ्लाइट संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है और सभी उड़ानें सामान्य रूप से जारी हैं।
जानकारी के अनुसार, रेडियोएक्टिव एलिमेंट एक लकड़ी के डब्बे में था। स्कैनिंग के दौरान डब्बे से रेडियोएक्टिव पदार्थ लीक हो गया, जिससे अलार्म बज उठा और सुरक्षा बल तुरंत सक्रिय हो गए। अब इस बात की जांच की जा रही है कि यह पदार्थ एयरपोर्ट पर पहुंचा कैसे। इसके तुरंत बाद एनडीआरएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की तह तक जाने के लिए लगातार काम कर रही हैं। इस घटना पर सुरक्षा के लिए जवानों ने नियंत्रण बनाए रखा है। सभी यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त सावधानियां बरती जा रही हैं।
साभार : इंडिया न्यूज़
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं