पटना. ‘पुष्पा फ्लावर नहीं आग है…’ एक बार फिर से आग लगाने अल्लू अर्जुन आ गए हैं. इस बार आग के साथ-साथ अल्लू अल्जू अपने साथ ऐसा तूफान लेकर आए हैं जिससे बच पाना उनके दुश्मनों के लिए मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन होगा. 2.48 मिनट के ट्रेलर में अल्लू अर्जुन अपने उसी रौब में लौटे हैं जिसमें उन्होंने फैंस को दीवाना बना रखा है. फिल्म में अल्लू इस बार वाइल्ड फायर करने आए हैं. जिसे देखकर इतना तो कहा जा सकता है कि 5 दिसंबर पर बॉक्स ऑफिस पर आंधी आना तय है.
खूब मारधाड़स करते दिखे पुष्पा
अगर आपने पुष्पा की पहली किस्त देखी है तो दूसरी किस्त में आपको उससे ज्यादा तांडव होता दिखेगा. मारधाड़ इसमें इतनी ज्यादा दिखाई गई है कि एक्शन सीन आपको काफी पॉवरफुल लगेंगे. ट्रेलर की शुरुआत में अल्लू अर्जुन एक डायलॉग बोलते दिखे जो काफी दमदार है. ये डायलॉग है- ‘जो मेरे हक का पैसा है…वो चार आना हो या आठ आना, वो सातवें आसमान पर हो या सात समंदर पार हो…पुष्पा का उसूल…करने का वसूल.’
फरमाते दिखे इश्क
जहां एक ओर पुष्पा का एक्शन अवतार आपको इंप्रेस कर देगा तो वहीं अल्लू और रश्मिका का रोमांस भी किलिंग दिखाया गया है. कुछ सीन्स तो दोनों के बीच ऐसे रोमांटिक सीन्स तो ऐसे फिल्माए गए हैं जो फिल्म के एक्साइटमेंट को और ज्यादा बढ़ा सकते हैं. आपको बता दें. ये ट्रेलर लॉन्च इवेंट पटना के गांधी मैदान में हुआ. जहां पर अल्लू को देखने के लिए भीड़ इतनी ज्यादो हो गई कि उन्हें कंट्रोल करन के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
साभार : जी न्यूज़
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं