गुरुग्राम. मशहूर सिंगर और रैपर बादशाह को रॉन्ग साइड पर गाड़ी चलाना महंगा पड़ गया है. गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने बादशाह का 15 हज़ार 500 रुपये का चालान काट दिया है. रविवार को बादशाह अपनी तीन कारों के काफिले को लेकर करण औजला के कॉन्सर्ट में पहुंचे थे. ये कॉनसर्ट गुरुग्राम के सेक्टर 68 में हुआ था. इस दौरान उनकी गाड़ी रॉन्ग साइड पर दौड़ाई गई, जिसका खमियाजा अब उन्हें चालान के तौर पर भुगतना पड़ा है.
गुरुग्राम में सेक्टर 68 के एरिया मॉल में रविवार को पंजाबी सिंगर करण औजला का लाइव कॉन्सर्ट था. इस कॉन्सर्ट में बादशाह भी शामिल हुए थे. बादशाह के काफिले में तीन कारें थीं, जिनें एक थार भी थी. बादशाह का काफिला जैसे ही गुरुग्राम के बादशाहपुर में पहुंचा तो बादशाह के काफिले ने नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बादशाहपुर से एरिया मॉल तक रॉन्ग साइड ड्राइविंग की. जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गईं.
साभार : टीवी9 भारतवर्ष
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं