गुरुवार, जून 12 2025 | 05:46:23 PM
Breaking News
Home / व्यापार / एमसीएक्स पर सोना वायदा में रु.224 और चांदी वायदा में रु.47 की वृद्धिः क्रूड ऑयल में रु.77 की नरमी

एमसीएक्स पर सोना वायदा में रु.224 और चांदी वायदा में रु.47 की वृद्धिः क्रूड ऑयल में रु.77 की नरमी

Follow us on:

कॉटन-केंडी वायदा रु.70 घटाः मेटल्स, नैचुरल गैस, मेंथा तेल में सुधारः कमोडिटी वायदाओं में 9685.34 करोड़ रुपये और कमोडिटी ऑप्शंस में 37089.52 करोड़ रुपये का टर्नओवरः सोना-चांदी के वायदाओं में 5376.21 करोड़ रुपये का कारोबारः बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स फ्यूचर्स 18372 पॉइंट के स्तर पर

मुंबईः देश के अग्रणी कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज एमसीएक्स पर कमोडिटी वायदा, ऑप्शंस और इंडेक्स फ्यूचर्स में 46775.5 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज हुआ। कमोडिटी वायदाओं में 9685.34 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जबकि कमोडिटी ऑप्शंस में 37089.52 करोड़ रुपये का नॉशनल टर्नओवर हुआ। बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स सितंबर वायदा 18372 पॉइंट के स्तर पर कारोबार कर रहा था। कमोडिटी ऑप्शंस में कुल प्रीमियम टर्नओवर 809.76 करोड़ रुपये का हुआ।

कीमती धातुओं में सोना-चांदी के वायदाओं में 5376.21 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। एमसीएक्स सोना अक्टूबर वायदा 73199 रुपये पर खूलकर, 73318 रुपये के दिन के उच्च और 72989 रुपये के नीचले स्तर पर पहुंचकर, 73094 रुपये के पिछले बंद के सामने 224 रुपये या 0.31 फीसदी की मजबूती के साथ 73318 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड हो रहा था। इनके अलावा गोल्ड-गिनी सितंबर वायदा 144 रुपये या 0.24 फीसदी की तेजी के संग 59347 रुपये प्रति 8 ग्राम बोला गया। जबकि गोल्ड-पेटल सितंबर वायदा 28 रुपये या 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 7192 रुपये प्रति 1 ग्राम के भाव पर पहुंचा। सोना-मिनी अक्टूबर वायदा सत्र के आरंभ में 73162 रुपये पर खूलकर, 73250 रुपये के दिन के उच्च और 72910 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 223 रुपये या 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 73245 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ।

चांदी के वायदाओं में चांदी दिसंबर वायदा सत्र के आरंभ में 88934 रुपये पर खूलकर, 89200 रुपये के दिन के उच्च और 88372 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 89140 रुपये के पिछले बंद के सामने 47 रुपये या 0.05 फीसदी की मजबूती के साथ 89187 रुपये प्रति किलो के भाव से कारोबार हो रहा था। इनके अलावा चांदी-मिनी नवंबर वायदा 54 रुपये या 0.06 फीसदी की मजबूती के साथ 89124 रुपये प्रति किलो पर आ गया। जबकि चांदी-माइक्रो नवंबर वायदा 71 रुपये या 0.08 फीसदी की तेजी के संग 89121 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड हो रहा था।

मेटल वर्ग में 2390.65 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। तांबा सितंबर वायदा 2.55 रुपये या 0.32 फीसदी की मजबूती के साथ 810.5 रुपये प्रति किलो के भाव से कारोबार हो रहा था। जबकि जस्ता सितंबर वायदा 10 पैसे या 0.04 फीसदी की नरमी के साथ 267.4 रुपये प्रति किलो बोला गया। इसके सामने एल्यूमीनियम सितंबर वायदा 1.15 रुपये या 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 231.1 रुपये प्रति किलो पर आ गया। जबकि सीसा सितंबर वायदा 80 पैसे या 0.44 फीसदी के सुधार के साथ 183.75 रुपये प्रति किलो पर आ गया।

इन जिंसों के अलावा कारोबारियों ने एनर्जी सेगमेंट में 1947.66 करोड़ रुपये के सौदे किए। एमसीएक्स क्रूड ऑयल सितंबर वायदा सत्र के आरंभ में 5950 रुपये पर खूलकर, 5951 रुपये के दिन के उच्च और 5815 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 77 रुपये या 1.29 फीसदी की मंदी रही और यह कॉन्ट्रैक्ट 5912 रुपये प्रति बैरल के भाव से कारोबार हो रहा था। जबकि क्रूड ऑयल-मिनी सितंबर वायदा 76 रुपये या 1.27 फीसदी की मंदी रही और यह कॉन्ट्रैक्ट 5910 रुपये प्रति बैरल पर आ गया। इनके अलावा नैचुरल गैस सितंबर वायदा सत्र के आरंभ में 194.6 रुपये पर खूलकर, 197.3 रुपये के दिन के उच्च और 194 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 196.5 रुपये के पिछले बंद के सामने 30 पैसे या 0.15 फीसदी के सुधार के साथ 196.8 रुपये प्रति एमएमबीटीयू हुआ। जबकि नैचुरल गैस-मिनी सितंबर वायदा 30 पैसे या 0.15 फीसदी के सुधार के साथ 196.9 रुपये प्रति एमएमबीटीयू बोला गया।

कृषि जिंसों में मेंथा ऑयल सितंबर वायदा 945 रुपये पर खूलकर, 2.4 रुपये की मजबूती के साथ 947.9 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड हो रहा था। कॉटन केंडी सितंबर वायदा 70 रुपये या 0.12 फीसदी औंधकर 58600 रुपये प्रति केंडी बोला गया। कारोबार की दृष्टि से एमसीएक्स पर सोना के विभिन्न अनुबंधों में 2936.74 करोड़ रुपये और चांदी के विभिन्न अनुबंधों में 2439.47 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। इसके अलावा तांबा के वायदाओं में 1594.93 करोड़ रुपये, एल्यूमीनियम और एल्यूमीनियम-मिनी के वायदाओं में 281.38 करोड़ रुपये, सीसा और सीसा-मिनी के वायदाओं में 58.47 करोड़ रुपये, जस्ता और जस्ता-मिनी के वायदाओं में 455.87 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। इन जिंसों के अलावा क्रूड ऑयल और क्रूड ऑयल-मिनी के वायदाओं में 801.17 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। जबकि नैचुरल गैस और नैचुरल गैस-मिनी के वायदाओं में 1146.49 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। मेंथा ऑयल के वायदा में 5.53 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। जबकि कॉटन केंडी के वायदाओं में 7.01 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।

ओपन इंटरेस्ट सोना के वायदाओं में 21571 लोट, सोना-मिनी के वायदाओं में 24759 लोट, गोल्ड-गिनी के वायदाओं में 4789 लोट और गोल्ड-पेटल के वायदाओं में 88051 लोट के स्तर पर था। जबकि चांदी के वायदाओं में 25981 लोट, चांदी-मिनी के वायदाओं में 38480 लोट और चांदी-माइक्रो वायदाओं में 133825 लोट के स्तर पर था। क्रूड ऑयल के वायदाओं में 19343 लोट और नैचुरल गैस के वायदाओं में 44560 लोट के स्तर पर था। इंडेक्स फ्यूचर्स में बुलडेक्स सितंबर वायदा सत्र के आरंभ में 18350 पॉइंट पर खूलकर, 18385 के उच्च और 18327 के नीचले स्तर को छूकर, 45 पॉइंट बढ़कर 18372 पॉइंट के स्तर पर कारोबार कर रहा था। कमोडिटी ऑप्शंस ऑन फ्यूचर्स में क्रूड ऑयल अक्टूबर 5900 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति बैरल 32.8 रुपये की गिरावट के साथ 192.7 रुपये हुआ। जबकि नैचुरल गैस सितंबर 190 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति एमएमबीटीयू 30 पैसे के सुधार के साथ 9.8 रुपये हुआ।

सोना सितंबर 74000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति 10 ग्राम 76 रुपये की बढ़त के साथ 360.5 रुपये हुआ। इसके सामने चांदी नवंबर 90000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 19.5 रुपये की बढ़त के साथ 3499 रुपये हुआ। तांबा सितंबर 810 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 97 पैसे के सुधार के साथ 5.8 रुपये हुआ। जस्ता सितंबर 270 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 66 पैसे की नरमी के साथ 1 रुपये हुआ। पुट ऑप्शंस में क्रूड ऑयल अक्टूबर 5800 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति बैरल 36.1 रुपये की बढ़त के साथ 219.1 रुपये हुआ। जबकि नैचुरल गैस सितंबर 185 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति एमएमबीटीयू 5 पैसे के सुधार के साथ 1.9 रुपये हुआ। सोना सितंबर 73000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति 10 ग्राम 75 रुपये की गिरावट के साथ 519 रुपये हुआ। इसके सामने चांदी नवंबर 85000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 25.5 रुपये की बढ़त के साथ 1945 रुपये हुआ। तांबा सितंबर 800 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 1.24 रुपये की गिरावट के साथ 1.32 रुपये हुआ। जस्ता सितंबर 265 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 2 पैसे की नरमी के साथ 2.26 रुपये हुआ।

साभार : नैमिष त्रिवेदी

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

एफएसडीसी भारत में वित्तीय क्षेत्र के व्यापक विकास के लिए अंतर-नियामक समन्वय को और सुदृढ़ करेगा : निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री ने आज मुंबई में वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (एफएसडीसी) की 29वीं बैठक की अध्यक्षता की। इस अवसर पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी भी उपस्थित रहे। एफएसडीसी ने दूसरी बातों के साथ-साथ व्यापक वित्तीय स्थिरता और उनसे निपटने के लिए भारत की तैयारियों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। साइबर सुरक्षा विनियमों, क्षेत्रीय तैयारियों और वित्तीय क्षेत्र मूल्यांकन कार्यक्रम (एफएसएपी) 2024-25 की सिफारिशों के विश्लेषण के आलोक में, एफएसडीसी ने वित्तीय क्षेत्र-विशिष्ट साइबर सुरक्षा रणनीति के जरिए भारतीय वित्तीय क्षेत्र के साइबर रेसिलिएंस फ्रेमवर्क को मजबूत करने पर विचार किया। एफएसडीसी ने पिछले फैसलों और बजट घोषणाओं को लागू करने के लिए रणनीति तैयार करने से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें शामिल थे: नियमों और सहायक निर्देशों की जवाबदेही का मूल्यांकन करना और उसे बेहतर करने के लिए नियामकों की ओर से उचित ढांचा स्थापित करना; वित्तीय क्षेत्र (बैंक जमा, लाभांश, शेयर, डाकघर खाते, बीमा और पेंशन फंड आदि) में दावा न की गई संपत्तियों को कम करने और सही मालिकों को ऐसी संपत्तियों की शीघ्र और निर्बाध वापसी के लिए आवश्यक कदम उठाना; भारतीय प्रतिभूति बाजार में पीआईओ और ओसीआई सहित अप्रवासी भारतीयों (एनआरआई) के लिए डिजिटल ऑनबोर्डिंग करने के साथ-साथ सामान्य केवाईसी मानदंडों का सरलीकरण और केवाईसी प्रक्रिया का डिजिटलीकरण तय करना; निवेश अनुपात बढ़ाने की रणनीति के हिस्से के रूप में वित्तपोषण प्रवाह में रुझानों का विश्लेषण करना फैक्टरिंग सेवाओं की पहुंच और दायरे में सुधार करने और खाता एग्रीगेटर नेटवर्क के प्रभावी उपयोग के लिए उपाय करना एफएसडीसी ने घरेलू और वैश्विक मैक्रो-वित्तीय स्थिति से उभरते रुझानों पर विचार-विमर्श किया और सतर्क रहने की आवश्यकता पर बल दिया। परिषद ने वित्तीय प्रणाली के लचीलेपन के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपायों को अपनाते हुए वित्तीय स्थिरता के लिए संभावित जोखिमों को कम करने के लिए सक्रिय प्रयासों की जरूरतों को पहचाना। सदस्यों ने वित्तीय क्षेत्र के व्यापक विकास के लिए अंतर-नियामक समन्वय को सुदृढ़ करने का निर्णय लिया। केंद्रीय वित्त मंत्री ने परिषद से सक्रिय कदम उठाने का आह्वान किया जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि नागरिकों को वित्तीय क्षेत्र में केवाईसी प्रक्रियाओं के संबंध में एक सहज अनुभव मिले। केंद्रीय वित्त मंत्री ने विनियामकों और विभागों से विशेष जिला स्तरीय शिविर आयोजित करके दावा न की गई राशि के वास्तविक मालिकों को धन वापसी की प्रक्रिया में तेजी लाने का आग्रह किया। यह अभियान आरबीआई, सेबी, एमसीए, पीएफआरडीए और आईआरडीए के साथ-साथ बैंकों, पेंशन एजेंसियों, बीमा कंपनियों आदि के समन्वय से चलाया जाना है। दावा न की गई राशि में बैंकों में जमा राशि शामिल है; दावा न किए गए शेयर और लाभांश का प्रबंधन आईईपीएफए ​​द्वारा किया जाता है; और दावा न किए गए बीमा और पेंशन फंड क्रमशः आईआरडीएआई और पीएफआरडीए के पास हैं। श्रीमती सीतारमण ने इस विषय पर भी जोर दिया कि आम नागरिकों के हितों को ध्यान में रखा जाना चाहिए और इसलिए सही दावेदारों के दावों को शीघ्रता से वापस किया जाना चाहिए। एफएसडीसी ने आरबीआई के गवर्नर की अध्यक्षता वाली एफएसडीसी उप-समिति की ओर से की गई गतिविधियों और एफएसडीसी के लंबित पिछले फैसलों पर सदस्यों की ओर से की गई कार्रवाई पर भी ध्यान दिया। एफएसडीसी की 29वीं बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) गवर्नर श्री संजय मल्होत्रा, वित्त सचिव और वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव श्री अजय सेठ, वित्त मंत्रालय में वित्तीय सेवाएं विभाग के सचिव श्री नागराजू मद्दिराला, कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय सचिव सुश्री दीप्ति गौड़ मुखर्जी, वित्त मंत्रालय में राजस्व विभाग सचिव श्री अरविंद श्रीवास्तव, वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग की विशेष कार्य अधिकारी और मनोनीत सचिव सुश्री अनुराधा ठाकुर, वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ. वी. अनंत नगेश्वरन, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के अध्यक्ष श्री तुहिन कांता पांडे, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री के. राजारमन, भारतीय दिवाला एवं दिवालियापन बोर्ड के पूर्णकालिक सदस्य डॉ. भूषण कुमार सिन्हा, इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (सीईआरटी-इन) के महानिदेशक डॉ. संजय बहल तथा वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में एफएसडीसी के सचिव श्री चंचल सरकार भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।