गुरुवार, सितंबर 19 2024 | 06:38:46 AM
Breaking News
Home / राज्य / जम्मू और कश्मीर / उधमपुर में सुरक्षाबलों पर आतंकवादी हमले में एक जवान का बलिदान

उधमपुर में सुरक्षाबलों पर आतंकवादी हमले में एक जवान का बलिदान

Follow us on:

जम्मू. जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ सामने आई है। इस मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक इंस्पेक्टर शहीद हो गया। आतंकियों के साथ यह मुठभेड़ ऊधमपुर के डुडु तहसील के चिल इलाके में हुई। डीआईजी मोहम्मद भट ने रविवार को दोपहर करीब तीन बजे सुरक्षाबल गश्त लगाने का काम कर रहे थे और इसी दौरान सुरक्षाबलों का आतंकियों के साथ आमना-सामना हो गया। इसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के सफाए के लिए सर्च एंड डेस्टॉय ऑपरेशन लांच किया है। मुठभेड़ में सीआरपीएफ के बलिदानी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह हरियाणा के रहने वाले थे। जहां मुठभेड़ हुई वह इलाका डुडु से करीब साढ़े सात किलोमीटर दूर पड़ता है। जब आतंकियों ने फायरिंग की तो उस वक्त गश्ती दल में सीआरपीएफ के साथ एसओजी और लोकल पुलिस के जवान मौजूद थे।

अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत

कुलदीप सिंह सीआरपीएफ की 187वीं बटालियन में इंस्पेक्टर थे। यह घटना उस वक्त हुई जब सीआरपीएफ के टुकड़ी गश्त पर थी। तभी मक्के के खेत में छिपे बैठे आतंकियों ने एकदम से फायरिंग दी। शुरुआत में आतंकवादी भागने में सफल रहे, लेकिन सुरक्षा बलों ने उनका पीछा किया। जानकारी के अनुसार कुलदीप सिंह को आतंकियों की गोली लगी थी। बाद में अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद मौके पर अतिरिक्त बल भेजा गया है। आतंकवादियों को पकड़ने और उन्हें बेअसर करने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सुरक्षाबलों ने नौशेरा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 2 आतंकवादियों को किया ढेर

जम्मू. सुबह-सुबह जम्मू कश्मीर से बड़ी खबर सामने आ रही है. भारतीय सेना के अधिकारियों ने …