गुरुवार, दिसंबर 19 2024 | 07:34:16 PM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / भाजपा की महिला सांसद फांगनोन कोन्याक ने राहुल गांधी पर लगाया बदसलूकी का आरोप

भाजपा की महिला सांसद फांगनोन कोन्याक ने राहुल गांधी पर लगाया बदसलूकी का आरोप

Follow us on:

नई दिल्ली. संसद में धक्का-मुक्की के बाद कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी घमासान और तेज हो चला है. भारतीय जनता पार्टी लगातार कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को घेरने में लगी है. अब राहुल गांधी पर बीजेपी सांसद फांगनोन कोन्याक ने आरोप लगाया है. नागालैंड से बीजेपी सांसद कोन्याक ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैं प्लेकार्ड के साथ खड़ी थी. जहां राहुल मेरे सामने आ गए, जिससे मैं असहज महसूस करने लगी. राहुल ने मेरे साथ बदसलूकी की.

संसद में धक्का-मुक्की

संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान बीजेपी और कांग्रेसी सांसदों की बीच धक्का-मुक्की हो गई. जिसमें बीजेपी के दो सांसद घायल हो गए. अब इस मुद्दे पर दोनों दलों में सियासी संग्राम भी छिड़ गया है. इस मामले ने जैसे ही तूल पकड़ी, वैसे ही बीजेपी और कांग्रेस ने एक-दूसरे के खिलाफ अपने आरोपों को सही साबित करने के लिए वीडियो शेयर करने शुरू कर दिए. इस बीच महिला सांसद ने भी राहुल पर आरोप लगाया है.

बीजेपी सांसद कैसे हुए घायल

 बाबासाहेब अंबेडकर से संबंधित मुद्दे पर विपक्ष और सत्तापक्ष के सदस्यों ने बृहस्पतिवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया और इस दौरान उनकी कथित तौर पर धक्का-मुक्की भी हुई. भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने धक्का-मुक्की की जिस वजह से उसके बुजुर्ग सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हुए. सारंगी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया.

राहुल गांधी आरोपों पर क्या बोले

राहुल गांधी ने दावा किया कि बीजेपी सांसदों ने उन्हें और अन्य विपक्षी सदस्यों को संसद भवन में जाने से रोका और धक्का-मुक्की की. गृह मंत्री अमित शाह की, बाबासाहेब आंबेडकर से संबंधित टिप्पणी को लेकर विरोध जताते हुए विपक्षी सदस्यों ने मार्च निकाला तो बीजेपी सांसदों ने कांग्रेस पर बाबासाहेब के अपमान का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. संसद भवन के ‘मकर द्वार’ के निकट सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्य एक दूसरे के सामने आ गए और जमकर नारेबाजी की. राहुल गांधी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं संसद के अंदर जाने की कोशिश कर रहा था. लेकिन भाजपा के सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे, धक्का दे रहे थे और धमका रहे थे.” राहुल गांधी ने दावा किया कि खरगे और प्रियंका गांधी के साथ भी धक्का-मुक्की की गई, लेकिन इससे विपक्ष को फर्क नहीं पड़ता.

कांग्रेस का क्या दावा

कांग्रेस ने एक वीडियो जारी कर दावा किया कि बीजेपी सदस्यों ने संसद परिसर में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी वाद्रा समेत कई महिला सांसदों के साथ धक्का-मुक्की की, जो भाजपा की तानाशाही को दिखाता है. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया, ‘‘राहुल गांधी मारपीट करने के लिए बीच में घुसे थे. उनका व्यवहार मानो गुंडे का व्यवहार था, यह देश गुंडे को बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने हमारे एक बुजुर्ग सांसद को धक्का देकर गिरा दिया.”

साभार : एनडीटीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

अमित शाह ने अंबेडकर पर कांग्रेस के काले इतिहास को उजागर कर दिया : नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह …