मंगलवार, अक्तूबर 22 2024 | 07:05:03 AM
Breaking News
Home / राज्य / महाराष्ट्र / भाजपा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए घोषित की 99 प्रत्याशियों की सूची

भाजपा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए घोषित की 99 प्रत्याशियों की सूची

Follow us on:

मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें पार्टी ने 99 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. बीजेपी ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को नागपुर दक्षिण-पश्चिम और पार्टी प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule) को कामठी विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. बीजेपी ने जिन 99 सीटों पर प्रत्याशी उतारा है उसमें नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट सबसे ऊपर है जहां से डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से चुनाव लड़ रहे हैं. नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट 2008 के पहले अस्तित्व में नहीं थी. 2009 से लेकर 2019 के चुनाव में इस सीट से देवेंद्र फडणवीस ही जीतते आ रहे हैं.

जबकि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखऱ बावनकुले कामठी से चुनाव लड़ेंगे. फिलहाल बीजेपी के टेकचंद सावरकर इस सीट प्रतिनिधित्व करते हैं. वहीं बावनकुले ने भी इस सीट पर तीन बार चुनाव जीत चुके हैं. एक तरह से यह  बावनकुले की सुरक्षित सीट भी मानी जा रही है. उधर, पूर्व सीएम अशोक चव्हाण की बेटी श्रीजया अशोक चव्हाण को भी टिकट दिया गया है. वह पिता की पारंपरिक भोकर सीट से चुनाव लड़ेंगी.

मौजूदा विधायकों का कटा टिकट

लिस्ट जारी होने के बाद यह जानकारी सामने आई है कि अधिकतर मौजूदा विधायकों को टिकट काट दी गई है. कल्याण ईस्ट में गणपत गायकवाड़ का टिकट कटा. वे फायरिंग के आरोपी हैं. उनकी पत्नी सुलभा गायकवाड़ को उम्मीदवार बनाया गया है.

बीजेपी की महिला प्रत्याशी

बीजेपी ने अपनी लिस्ट में महिला प्रत्याशियों का नाम विशेष रूप से हाइलाइट किया है. सुलभा और श्रीजया के अलावा बीजेपी ने चिखली से श्वेता विद्याधर महाले, जिंतूर से मेघना बोर्डिकर, फुलंबरी से अनुराधाताई अतुल चव्हाण, नासिक पश्चिम से सीमाताई महेश गिरे, बेलापुर से मंदा विजय म्हात्रे, दहिसर से मनीषा अशोक चौधरी, गोरगांव से विद्या जयप्रकाश ठाकुर, पार्वती से माधुरी सतीश मिशाल, शेवगांव से मोनिका राजीव राजले, श्रीगोंडा से प्रतिभा पचपुते, कैज से नमिता मुंदड़ा को टिकट दिया गया है.

पिछले चुनाव में हुआ था बीजेपी को सीटों का नुकसान

बीजेपी ने 2019 के चुनाव में 152 सीटों पर चुनाव लड़ा था. उस वक्त की अविभाजित शिवसेना को 124 सीटें दी गई थीं. जबकि बाकी 12 सीटें एनडीए के अन्य साझीदारों को मिला था. बीजेपी ने 2019 में 105 सीटों पर जीत हासिल की थी. उसे 2014 चुनाव के मुकाबले 17 सीटों का नुकसान झेलना पड़ा था. इस बार भी बीजेपी 100 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है. हालांकि अभी महायुति में सीट साझीदारी का फाइनल आंकड़ा नहीं आया है.

साभार : एबीपी न्यूज़

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

हल्के वाहनों को मुंबई में घुसने पर अब नहीं देना होगा टोल टैक्स

मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आम वाहन चालकों को राहत देने …