रविवार, दिसंबर 22 2024 | 11:26:41 AM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / 20 साल से फरार चल रहे गैंगस्टर को चीन से भारत लाया गया

20 साल से फरार चल रहे गैंगस्टर को चीन से भारत लाया गया

Follow us on:

नई दिल्ली. गैंगस्टर सुभाष पुजारी उर्फ प्रसाद पुजारी को लंबे वक्त बाद आखिरकार चीन से डिपोर्ट कर दिया गया है. अपराध की दुनिया में प्रसाद पुजारी नाम से कुख्यात गैंगस्टर को चीन में गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद भारतीय एजेंसियों ने उसके खिलाफ फाइल तैयार की और चीनी अधिकारियों के सामने पेश की. आखिरकार दोनों देशों की पुलिस की मिली जुली मेहनत के बाद प्रसाद पुजारी को रात 12 बजे मुंबई एयरपोर्ट पर लाया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक प्रसाद पुजारी करीब 20 साल से फरार था जिसके लिए पुलिस ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. मुंबई में प्रसाद पुजारी के खिलाफ हत्या, एक्सटोर्शन के कई मामले दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि आखिरी बार प्रसाद पुजारी के खिलाफ 2020 में मुंबई में मामला दर्ज कराया गया था. कई साल पहले प्रसाद पुजारी भारत से भागकर चीन पहुंच गया था. वह तभी से अपना गैंग चीन से ही चला रहा था.

चीन में की थी शादी

भारतीय एजेंसियों की पकड़ से बचने के लिए प्रसाद पुजारी ने चीन पहुंचकर एक चीनी महिला से शादी तक कर ली थी. लेकिन, जांज एजेंसियां लगातार उसकी धर-पकड़ में लगी रहीं और आखिरकार उसे चीन में गिरफ्तार कर लिया गया. चीन में गिरफ्तारी के बाद भी कई दिनों तक कानूनी प्रक्रिया चलती रही जिसके बाद आखिरकार प्रसाद को मुंबई लाया जा रहा है. रात 12 बजे प्रसाद के पहुंचने के साथ ही पुलिस उसे गिरफ्तार करेगी.

शिवसेना नेता पर करवाया जानलेवा हमला

गैंगस्टर प्रसाद पुजारी पर वैसे तो कई गंभीर आरोप हैं जो कि मुंबई के अलग-अलग थानों में उसके खिलाफ दर्ज किए गए हैं, लेकिन एक मामला ऐसा भी है जिसमें प्रसाद पुजारी का नाम सबसे ज्यादा चर्चित रहा था. प्रसाद पुजारी पर आरोप लगा था कि उसने शिवसेना के नेता चंद्रकांत जाधव पर जानलेवा हमला करवाया था. पुलिस प्रसाद पुजारी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई को आगे बढ़ाएगी.

चीन में रहकर चला था गैंग

गैंगस्टर प्रसाद पुजारी चीन में रहने के बाद भी भारत में अपने सभी काले धंधे चला रहा था. वह वहीं बैठे-बैठे यहां पर गैंग चला रहा था. इसी वजह से पुलिस की नजर लगातार उसकी गतिविधियों पर बनी हुई थी. साल 2008 में सुभाष पुजारी विजिटिंग वीजो पर चीन गया था. उसका यह वीजा भी 2012 में खत्म हो गया था. वीजा खत्म होने के बाद भी प्रसाद चीन से भारत नहीं लौटा और वहीं रहता रहा. प्रसाद पुजारी की मां इंदिरा पुजारी बेटे की मदद सभी तरह के अपराधों में करती थी. शिवसेना नेता चंद्रकांत जाधव पर हमले के बाद इंदिरा पुजारी समेत 4 को गिरफ्तार किया गया था.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon.in/dp/9392581181/

https://www।flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

संसद का शीतकालीन सत्र खत्म, लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए हुई स्थगित

नई दिल्ली. 18वीं लोकसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार (20 दिसंबर) को समाप्त हो गया। यह …