कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा का आयोजन करने वाले विभिन्न क्लब के लिए दान राशि में मंगलवार को वृद्धि की घोषणा की, जिसे पिछले साल के 70,000 रुपए से बढ़ाकर 85,000 रुपए कर दिया गया है. आगामी दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा के लिए यहां नेताजी इंडोर स्टेडियम में प्रशासनिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए बनर्जी ने घोषणा की कि अगले वर्ष दान की राशि में 15,000 रुपए की वृद्धि की जाएगी, जिससे यह एक लाख रुपये हो जाएगी.
बनर्जी ने बैठक के दौरान कहा, “पिछले साल दान राशि 70,000 रुपए थी और इस साल मैं इसे 15,000 रुपये बढ़ाकर 85,000 रुपए कर रही हूं. उम्मीद है कि पूजा के आयोजन के लिए यह पर्याप्त होगा. हमारी जैसी गरीब सरकार इससे ज्यादा और क्या कर सकती है? हमने 25,000 रुपये के दान से शुरुआत की और धीरे-धीरे इसे बढ़ाया.” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पिछले साल की तरह इस बार भी पूजा आयोजकों को अग्नि सुरक्षा उपायों सहित किसी भी तरह का कर नहीं देना होगा.
साभार : न्यूज़18
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं