रविवार, दिसंबर 22 2024 | 05:29:03 PM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / पुलिस के पहुंचने से भड़के सपा के अंबेडकर नगर लोकसभा सीट प्रत्याशी लालजी वर्मा

पुलिस के पहुंचने से भड़के सपा के अंबेडकर नगर लोकसभा सीट प्रत्याशी लालजी वर्मा

Follow us on:

लखनऊ. लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण की वोटिंग चल रही है। इस चरण में अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर सीट समेत 14 लोकसभा सीट पर वोटिंग चल रही थी। इस दौरान समाजवादी पार्टी ने अंबेडकरनगर लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार एवं वरिष्ठ नेता लालजी वर्मा को नजरबंद करने का आरोप लगाया है। दरअसल पुलिस लालजी से आचार संहिता से जुड़े एक मामले में पूछताछ करने आई थी। इस पर सपा प्रत्याशी भड़क गए और उन्होंने यह आरोप लगाया।

इस मामले में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है। अखिलेश ने कहा कि ये हारती हुई भाजपा की हताशा है। इसके साथ ही सपा ने इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से भी की है। अंबेडकरनगर पुलिस ने भी इस मामले में अपनी सफाई दे दी है। अंबेडकरनगर सीट पर सपा कैंडिडेट लालजी वर्मा की लड़ाई बीजेपी उम्मीदवार एवं मौजूदा सांसद रितेश पांडेय से है।

अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट किया वीडियो

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें अंबेडकरनगर सीट से सपा उम्मीदवार लालजी वर्मा और पुलिस के बीच कहासुनी होती हुई नजर आ रही है। अखिलेश यादव ने पोस्ट के जरिये कहा कि सपा के जीत रहे अंबेडकरनगर प्रत्याशी लालजी वर्मा के घर पर पुलिस भेजकर छापा मारा गया, लेकिन पुलिस को न कुछ मिलना था, न कुछ मिला। अखिलेश ने कहा कि ये लालजी वर्मा की ईमानदार छवि को धूमिल करने का कुकृत्य है। घोर निंदनीय है। उन्होंने कहा कि ये हारती हुई भाजपा की हताशा है।

साभार : नवभारत टाइम्स

फेसबुक पेज : https://www.facebook.com/profile.php?id=61558434413602

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर पर बुलडोजर चला तोड़ी सीढ़ियां

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर शुक्रवार …