सोमवार, नवंबर 25 2024 | 06:41:00 PM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / संभल हिंसा में पुलिस की गोली से नहीं देसी तमंचे की गोली से हुई थी लोगों की मौत

संभल हिंसा में पुलिस की गोली से नहीं देसी तमंचे की गोली से हुई थी लोगों की मौत

Follow us on:

लखनऊ. संभल हिंसा में हुई चारों मौत देसी तमंचों से चली गोली से हुई थीं। मुरादाबाद के कमिश्नर आन्जनेय सिंह ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के हवाले से ये बात कही है। कमिश्नर ने कहा कि संभल में हिंसा में कुल 4 मौत हुई हैं। इन चारों का पोस्टमॉर्टम हो चुका है। ये चारों मौत देसी तमंचों से चली गोली से हुई हैं। कमिश्नर ने कहा कि संभल हिंसा और मौतों की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दिए गए हैं। कमिश्नर ने कहा कि संभल में शांति व्यवस्था बनी हुई है। हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं। प्रभावित क्षेत्र को छोड़कर बाकी एरिया में दुकानें भी खुल रही हैं। पुलिस-प्रशासन ये सुनिश्चित करेगा कि फिर से रविवार की घटना की पुनरावृत्ति न हो। कमिश्नर ने फिर दोहराया है कि संभल की हिंसा अचानक हुआ बवाल नहीं था बल्कि एक सोची समझी साजिश के तहत इस हिंसा को राजनीतिक लाभ लेने के लिए कराया गया।

राजनीतिक लाभ लेने को सांसद ने भड़काई भीड़, अभी और FIR होंगी

मुरादाबाद के कमिश्नर आन्जनेय सिंह ने कहा है कि,पुलिस को जैसे साक्ष्य मिल रहे हैं, उसके अनुरूप हम कार्रवाई कर रहे हैं। अभी तक 7 एफआईआर हुई हैं। आगे और भी एफआईआर होंगी। कमिश्नर ने कहा, संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक के बेटे सुहैल इकबाल को भीड़ को उकसाने के आरोप में आरोपित किया गया है। सांसद बर्क ने राजनीतिक लाभ लेने के लिए भीड़ को उकसाया और बवाल कराया। हम CCTV फुटेज चेक कर रहे हैं। आगे और भी कार्रवाई होंगी।

दंगाइयों पर ऐसा एक्शन होगा कि नस्लें याद रखेंगी

मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर आन्जनेय सिंह ने कहा कि कोर्ट में हर किसी को अपनी बात कहने का अधिकार है, लेकिन कानून व्यवस्था से खिलवाड़ की छूट किसी को नहीं है। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसा एक्शन होगा कि दंगाइयों की नस्लें इसे याद रखेंगी। कमिश्नर ने कहा, कुछ लोग गाड़ियों में आग लगाने वाले वीडियो को गलत ढंग से मस्जिद की दीवार दिखाकर वायरल कर रहे हैं। ये हमारी नजर में हैं। हम इन लोगों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे। मस्जिद पर पथराव करने वालों को भी चिह्नित कर रहे हैं। उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

सिर्फ 4 डेथ हुई, चारों देसी तमंचे से चली गोली से

कमिश्नर आन्जनेय ने कहा कि, संभल बवाल में अभी तक 4 डेथ कन्फर्म हुई हैं। इन चारों का पोस्टमॉर्टम हो चुका है। रिपोर्ट में ये पता चला है कि देसी बंदूक से चली गोली से चारों की मौत हुई है। इससे साबित हो गया है कि पुलिस फायरिंग में किसी की जान नहीं गई है। पुलिस मामले की जांच करेगी। चारों मौतों की मजिस्ट्रियल जांच के भी आदेश दिए गए हैं। हम कड़ी कार्रवाई करेंगे। एनएसए में भी एक्शन लिया जाएगा। कुछ लोग ने युवाओं को उकसाकर ये बवाल कराया है।

सियासी लाभ के लिए युवकों को मरवा दिया

कमिश्नर ने कहा, लोगों को ये समझने की जरूरत है कि वहां सर्वे हो रहा था, कुछ तोड़ा नहीं जा रहा था। हम सिर्फ कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे थे। पथराव में शामिल ज्यादातर युवकों की उम्र पढ़ाई लिखाई की है। हम सभी पक्षों से बात कर रहे हैं। कुछ लोगों के उकसावे में आकर बवाल किया, इससे डेथ भी हुई और लोग घायल भी हुए। हम ये सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी घटना दोबारा न हो।

साभार : दैनिक भास्कर

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

संभल जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर मुस्लिमों ने किया पथराव, फूंके वाहन, तीन की मौत

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को एक मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान भीड़ …