शुक्रवार, दिसंबर 27 2024 | 08:37:07 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / संभल हिंसा पर सपा छात्र सभा के पोस्टरों को पुलिस ने कुछ देर बाद ही हटाया

संभल हिंसा पर सपा छात्र सभा के पोस्टरों को पुलिस ने कुछ देर बाद ही हटाया

Follow us on:

लखनऊ. संभल हिंसा को लेकर अब सियासत गरमाने लगी है। प्रयागराज में संभल हिंसा को लेकर पोस्टर वार शुरू हो गया है। सपा छात्र सभा के नेताओं ने प्रयागराज के सिविल लाइंस में सुभाष चौराहे पर हिंसा की तस्वीरों वाले बैनर–पोस्टर लगाकर राजनीति गरमा दी है। हालांकि बैनर–पोस्टर को कुछ ही देर में पुलिस ने हटवा दिया। संभल में मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी ने संभल की हिंसा को लेकर विवादित पोस्टर लगाकर सूबे की योगी सरकार पर सियासी निशाना साधा है। समाजवादी पार्टी की छात्र सभा इकाई की तरफ से लगाए गए इस पोस्टर में लिखा गया था कि भाजपा का चुनावी मूल मंत्र गणतंत्र नहीं बल्कि गन तंत्र है।

इस पोस्टर में लिखा गया था कि प्रभुता के आवेश में बौखलाया है सुल्तान और सांप्रदायिकता की आग में जल रहा है हिंदुस्तान। पोस्टर में आगे लिखा गया है कि बीजेपी जनमत पर नहीं बल्कि गन मत पर विश्वास करती है। पोस्टर में संभल में हुई हिंसा की तस्वीर लगाकर लिखा गया है कि भाजपा के तानाशाही रवैए का एक दृश्य। हालांकि कुछ ही देर में पुलिस वहां पहुंच गई और उसने पोस्टर को हटवा कर उसे जब्त कर लिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टर आपत्तिजनक था इसलिए उसे हटाया गया है। इस मामले में जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। पोस्टर लगवाने के दौरान सपा छात्र सभा के नेता सद्दाम अहमद ने अपने बयान का वीडियो भी जारी किया है।

साभार : दैनिक भास्कर

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

उ.प्र.-पंजाब पुलिस ने संयुक्त रूप से मुठभेड़ में तीन खालिस्तानी आतंकवादियों को किया ढेर

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में यूपी और पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली …