मंगलवार, दिसंबर 03 2024 | 01:13:20 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / दरगाह के पास की जमीन को वक्फ संपत्ति बता किया पथराव, 150 से अधिक पर मुकदमा

दरगाह के पास की जमीन को वक्फ संपत्ति बता किया पथराव, 150 से अधिक पर मुकदमा

Follow us on:

लखनऊ. एटा के जलेसर कोतवाली क्षेत्र में हजरत इब्राहिम की दरगाह के निकट स्थित भूमि पर चल रहे निर्माण कार्य की तोड़फोड़, पथराव, हंगामा करने वाले 150 से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। 16 आरोपित नामजद किए गए हैं। मामला दो समुदायों के बीच होने के कारण पुलिस ने संवेदनशीलता बरतते हुए सोमवार को फ्लैग मार्च किया और इलाके में गश्त बढ़ा दिया। दो आरोपित भी पकड़े गए हैं।

24 नवंबर को देर शाम मुहल्ला नकटाकुआं निवासी सुनील अपने खेत पर चारदीवारी बनवा रहे थे, तभी रफीक भीड़ लेकर वहां पहुंच गया और भूमि दरगाह कमेटी और वक्फ बोर्ड की बताते हुए निर्माण कार्य ढेर कर दिया। भीड़ उग्र हो गई और जमकर पथराव किया। इस दौरान मौके पर खड़ी एक मैक्स पिकअप और आधा दर्जन मोटरसाइकिलों की तोड़फोड़ कर दी। हमलावर देर तक उत्पात मचाते रहे। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों की भीड़ को बल पूर्वक खदेड़ दिया, तब मामला शांत हो पाया।

इसके बाद सुनील ने 16 आरोपितों के नामजद व 150 अज्ञातों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई। उधर पुलिस घटना के बाद से ही निरंतर दविश दे रही है। आरोपित अपने घर छोड़कर भाग गए हैं। मुख्य आरोपित रफीक और उसके पुत्र अरमान को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। इसके बाद क्षेत्राधिकारी नीतिश गर्ग के नेतृत्व में कस्बा में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान संवेदनशील इलाकों में पुलिस की टीमें गश्त के लिए लगा दी गईं हैं।

साभार : दैनिक जागरण

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

3 सदस्यीय न्यायिक आयोग हिंसा की जांच करने संभल पहुंचा

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के संभल स्थित शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान 24 नवंबर …