शुक्रवार, जनवरी 23 2026 | 06:39:34 AM
Breaking News
Home / राज्य / दिल्ली / महीनों से वेतन न मिलने के कारण अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर पहुँचे के कई इमाम

महीनों से वेतन न मिलने के कारण अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर पहुँचे के कई इमाम

Follow us on:

नई दिल्ली. दिल्ली की मस्जिदों के इमामों और मुअज्जिनों की बकाया सैलरी का मामला फिर गरमा गया है। गुरुवार को वक्फ बोर्ड के इमाम और मुअज्जिन अचानक पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के घर पहुंच गए। सुरक्षाबलों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। इमामों का कहना है कि वो केजरीवाल से मुलाकाल करने पहुंचे, लेकिन उन्हें इसका समय नहीं दिया गया। इमामों का आरोप है कि पिछले 17 महीनों से उनकी सैलरी रुकी हुई है।

केजरीवाल के आवास पर पहुंचे इमाम और मुअज्जिन

मुस्लिम धर्मगुरु और ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी के नेतृत्व में कई इमाम केजरीवाल के घर पहुंचे। उन्होंने कहा कि पिछले 17 महीने से 250 इमाम और मुअज्जिनों को वेतन नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि वो इस मामले में सीएम आतिशी और एलजी वीके सक्सेना से भी मुलाकात कर चुके हैं। लेकिन उन्हें केवल आश्वासन मिले। अभी तक सैलरी नहीं मिली है।

‘राजनीति नहीं हक मांगने आए हैं’

रशीदी ने कहा कि वो राजनीति करने नहीं बल्कि अपना हक मांगने आए हैं। हालांकि केजरीवाल की तरफ से उन्हें शनिवार शाम 5 बजे मिलने का समय दिया गया है। रशीदी ने बताया कि केजरीवाल की टीम ने उन्हें परसों मुलाकात के लिए बुलाया है।

कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं इमाम

बता दें कि इस मसले पर दिल्ली में मस्जिदों के इमामों और मुअज्जिनों ने पहले भी समस्या सरकार के सामने रखी। सरकार की तरफ से 5-5 महीनों की तीन किश्त में कुछ इमामों की तनख्वाह को जारी किया गया था। लेकिन अभी भी तमाम इमाम ऐसे हैं जिन्हें सैलरी नहीं मिली है औ उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

विश्व पुस्तक मेला 2026: प्रगति मैदान में किताबों का महाकुंभ, जानें मुख्य आकर्षण और टिकट की जानकारी

नई दिल्ली. भारत मंडपम (प्रगति मैदान) में आयोजित विश्व पुस्तक मेला 2026 अपने पूरे शबाब …