रविवार, जनवरी 05 2025 | 09:56:01 PM
Breaking News
Home / राज्य / पश्चिम बंगाल / छात्रों के विरोध में भाजपा ने बुधवार को किया पश्चिम बंगाल बंद का ऐलान

छात्रों के विरोध में भाजपा ने बुधवार को किया पश्चिम बंगाल बंद का ऐलान

Follow us on:

कोलकाता. आरजी कर अस्‍पताल कांड पर जारी प्रदर्शन में छात्रों की पिटाई के मामले पर राजनीति गरमा गई है. बीजेपी ने बुधवार को इसके विरोध में 12 घंटे के बंद का ऐलान किया है. बीजेपी का आरोप है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया गया. वहीं, कोलकाता पुलिस की तरफ से जारी बयान में यह बताया गया है कि चार छात्र बैरिकेड तोड़ रहे थे, जिसके चलते उनपर एक्‍शन लेते हुए उन्‍हें अरेस्‍ट कर लिया गया है.

क्‍या संजय रॉय ने घटना के बाद चलाई थी कमिश्‍नर के नाम से रजिस्‍टर्ड बाइक? कोलकाता पुलिस ने दी सफाई

कोलकाता पुलिस की तरफ से आरोपी संजय रॉय द्वारा घटना के बाद चलाई गई बाइक को लेकर सफाई दी गई. पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया में इस तरह की खबरें चलाई जा रही हैं कि संजय रॉय ने जिस बाइक को घटना के बाद इस्‍तेमाल किया था वो कोलकाता पुलिस कमिश्‍नर के नाम पर है. पुलिस का कहना है कि कोलकाता पुलिस के अंतर्गत आने वाली सभी बाइक पुलिस कमिश्‍नर के नाम से ही रजिस्‍टर की जाती है. बाद में उन्‍हें अन्‍य यूनिट को दिया जाता है. इसका पुलिस कमिश्‍नर से कोई लेना देना नहीं है.

ममता की पुलिस ने दिखाई सख्‍ती, बैरिकेड तोड़ने वाले 4 अरेस्‍ट

कोलकाता पुलिस आरजी कर अस्‍पताल कांड को लेकर जारी प्रदर्शन पर कड़ा रुख अख्तियार कर चुकी है. प्रदर्शन के दौरान बैरिकेड तोड़ने वाले चार छात्रों को अरेस्‍ट कर लिया गया है. वहीं, बीजेपी का कहना है कि पुलिस की तरफ से लाठीचार्ज में उनके चार छात्र घायल हो गए. आज बड़ी संख्‍या में बीजेपी समर्थकों ने कोलकाता सचिवालय तक मार्च का ऐलान किया था. पुलिस ने इस छात्रों को रोकने के लिए बैरिकेड लगाए थे.

जेपी नड्डा ने साधा ममता बनर्जी पर निशाना, बोले- बंगाल में अपराधियों की मदद करती है सरकार

कोलकाता पुलिस द्वारा छात्रों की पिटाई के मामले में बीजेपी चीफ जेपी नड्डा का बयान भी सामने आया. उन्‍होंने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर लिखा, ‘कोलकाता से पुलिस की बर्बरता की तस्वीरें हर उस व्यक्ति को गुस्सा दिलाती हैं जो लोकतांत्रिक सिद्धांतों को महत्व देता है. दीदी के पश्चिम बंगाल में बलात्कारियों और अपराधियों की मदद करना तो सम्मान की बात है, लेकिन महिलाओं की सुरक्षा के लिए बोलना अपराध है.’

साभार : न्यूज़18

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

पश्चिम बंगाल में अवैध बम बनाते हुए धमाके से तीन लोगों की मौत

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के एक घर में ब्लास्ट होने से तीन लोगों की …