शनिवार, दिसंबर 21 2024 | 10:25:54 PM
Breaking News
Home / राज्य / जम्मू और कश्मीर / सुरक्षाबलों के साथ कुलगाम के बाद में हुई आतंकवादियों से मुठभेड़

सुरक्षाबलों के साथ कुलगाम के बाद में हुई आतंकवादियों से मुठभेड़

Follow us on:

जम्मू. जम्मू कश्मीर के कुलगाम के बाद अब कठुआ के बिलावर इलाके में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने कठुआ के बिलावर गांव में ज्वॉइंट सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. माना जा रहा है कि जैश के आतंकवादी इलाके में फंसे हुए हैं. दोनों तरफ से कुछ राउंड फायर किए गए हैं. फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर सुरक्षा बल तलाशी अभियान चला रहे हैं.

वहीं कुलगाम मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी सहित पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं. मारे गए 2 आतंकवादियों से कई हथियार और गोला-बारूद की बरामद हुए हैं. पुलिस के मुताबिक अब तक 2 AK47 राइफल, 5 मैगजीन, पिस्तौल और अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं.

इनपुट्स के आधार पर शुरू की घेराबंदी

अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षाबलों ने कुछ इनपुट्स के आधार पर घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था. जिले के आदिगाम गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी. इसके बाद सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने मिलकर ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल सतर्क हैं और किसी भी खतरे से निपटने के लिए तैयार हैं.

इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में कोग (मंडली) गांव में हालातों को देखते हुए. सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कई जगह बैरिकेड लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

एलओसी के पास पुंछ में दिखी संदिग्ध आतंकवादी गतिविधि, तलाश जारी

जम्मू. जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास संदिग्ध गतिविधि …