शनिवार, नवंबर 23 2024 | 01:51:16 PM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तराखंड / कांवड़ यात्रा को देखते हुए पूरी तरह बंद किया गया हाईवे एनएच-58

कांवड़ यात्रा को देखते हुए पूरी तरह बंद किया गया हाईवे एनएच-58

Follow us on:

देहरादून. उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां कांवड़ियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने दिल्ली-देहरादून हाईवे बंद कर दिया. हाईवे पर दोनों ओर के रास्ते कांवड़ियों के लिये आरक्षित रहेंगे. 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होने के बाद यूपी और उत्तराखंड की सरकारों ने अलग-अलग डायवर्जन प्लान लागू किये हैं. ऐसे में अब दिल्ली देहरादून हाईवे (NH-58) सोमवार से लेकर 2 अगस्त तक के लिये बंद कर दिया है.

बीते 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो गई थी. इसमें कांवड़ियों की भारी भीड़ को देखते हुए स्थानीय स्तर पर डायवर्जन प्लान लागू कर दिया गया था. मध्यम वाहनों पर 25 जुलाई से प्रतिबंध लगा दिया गया था. सावन का दूसरा सोमवार 29 जुलाई यानी आज है. ऐसे में कांवड़ियों की संख्या ऐसे में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. हरिद्वार से जल लेकर आने वालों के साथ ही दिल्ली-एनसीआर से कांवड़ लेने जाने वाले कांवड़ियों की संख्या में वृद्धि होने का अनुमान है.. इसे ध्यान में रखते हुए 29 जुलाई से NH-58 दिल्ली-दून हाईवे को पूरी तरह बंद कर दिया गया है.

मेरठ एसपी ट्रैफिक के राघवेंद्र कुमार मिश्रा के मुताबिक दिल्ली देहरादून हाईवे पर सोमवार से जाने वाले वाहन अब तय किये गए डायवर्जन प्लान के अनुसार अपने गंतव्य की ओर बढ़ेंगे. गौरतलब है कि डाक कांवड़ उमड़ने के साथ ही अब हाईवे पर ऑटो रिक्शा या ई-रिक्शा नहीं दौड़ सकेंगे. रविवार से लेकर कांवड़ मेले के खत्म होने तक हाईवे पर यही व्यवस्था लागू रहेगी. पुलिस ने उत्तरी हरिद्वार आने जाने के लिए शटल सेवा का इंतजाम भी किया है.

कांवड़ मेला अब अपने चरम पर है. भारी भीड़ को देखते हुए नेशनल हाईवे 58 बंद करने का फैसला लिया गया है. हरिद्वार के अलावा नीलकंठ से लेकर गोमुख तक कांवड़िये वापस लौटते हैं. इस वजह से पूरे हाईवे पर जाम की स्थिति बन जाती है. उधर, हरिद्वार में भी डायवर्जन प्लान लागू किया गया है. वहां के मुख्य बस स्टैंड को बंद कर अस्थायी बस स्टैंड बनाए गए हैं.

साभार : न्यूज़18

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

उत्तराखंड में साइबर अटैक से सरकारी कामकाज बाधित

देहरादून. उत्तराखंड में बृहस्पतिवार की सुबह अचानक हुए एक बड़े साइबर हमले ने राज्य के …