शुक्रवार, नवंबर 29 2024 | 07:09:19 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के निर्माता पति राज कुंद्रा के घर पर ईडी ने मारा छापा

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के निर्माता पति राज कुंद्रा के घर पर ईडी ने मारा छापा

Follow us on:

मुंबई. प्रोड्यूसर राज कुंद्रा के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) छापेमारी कर रही है. राज कुंद्रा बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति हैं. इससे पहले उनका नाम पोर्नोग्राफी मामले में सामने आया था. ED पोर्नोग्राफी मामले से जुड़े लोगों पर छापेमारी कर रही है. ईडी के अधिकारी सुबह 6 बजे से सांताक्रूज स्थित शिल्पा शेट्टी के घर पर जांच कर रहे हैं. राज कुंद्रा को पहले पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार किया गया था.

गिरफ्तार हुए थे कुंद्रा

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी कुंद्रा के सहयोगियों के परिसरों की भी तलाशी ले रही है. कुंद्रा को जून 2021 में कथित तौर पर ‘अश्लील’ फिल्में बनाने के इल्जाम में गिरफ्तार किया गया था. वह फिलहाल सितंबर 2021 से जमानत पर हैं. हालांकि उन्हें दो महीने जेल में रहना पड़ा था.

5 लोग हुए थे गिरफ्तार

मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि कुंद्रा इस मामले में अहम साजिशकर्ता थे. मुंबई पुलिस ने फरवरी 2021 में पोर्नोग्राफी रैकेट का भांडाफोड़ किया था. इस मामले में कुंद्रा समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. मुंबई पुलिस में कुछ बदलाव की वजह से ये केस पूरा नहीं हो सका था. जून में, मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने अपनी जांच फिर से शुरू की और राज कुंद्रा की कंपनी के स्वामित्व वाले ऐप हॉटशॉट्स की संलिप्तता का खुलासा हुआ. इसके बाद एक तलाशी अभियान चलाया गया और अधिकारियों ने कहा कि जब्त किए गए सर्वर पर एडल्ट कंटेंट पाया गया.

इन लोगों को बनाया गया आरोपी

कुंद्रा की जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान, कुंद्रा के वकील ने तर्क दिया कि न तो वह और न ही उनके साथी एडल्ट कंटे शेयर करने के लिए जिम्मेदार थे.  हालांकि, मुंबई पुलिस ने कहा कि उनके पास कुंद्रा के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं. कुंद्रा और राज कुंद्रा फिल्म्स के अधिकारियों के अलावा, अभिनेता पूनम पांडे, शर्लिन चोपड़ा और उमेश कामत को भी मामले में आरोपी बनाया गया था.

साभार : जी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान में भी टैक्स फ्री हुई फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’

मुंबई. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद विक्रांत मैसी की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को राजस्थान …