शुक्रवार, अप्रैल 25 2025 | 03:27:45 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / हुसैनगंज के दिलकुशा प्लाजा में मिले प्राचीन मंदिर का सर्वे

हुसैनगंज के दिलकुशा प्लाजा में मिले प्राचीन मंदिर का सर्वे

Follow us on:

लखनऊ. लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की टीम मंगलवार को हुसैनगंज के दिलकुशा प्लाजा पहुंची। कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में मंदिर का सर्वे किया गया। एलडीए के जोनल अधिकारी शशि भूषण ने बताया, मामले में LDA को शिकायत मिली थी। उसी के आधार पर जांच करने पहुंचे हैं। मौके पर मंदिर मिला है। शशि भूषण ने बताया, कॉम्प्लेक्स से संबंधित तमाम पहलू और कागजात की जांच होगी। मंदिर पहले से था या कॉम्प्लेक्स पहले से था, इन सभी बिंदुओं पर जांच करके नोटिस भेज जाएगा। कॉम्प्लेक्स के मालिक से इस संबंध में जवाब तलब किया जाएगा। जवाब नहीं मिलने पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

LDA टीम के साथ पहुंचे अयोध्या सद्भावना समिति के महासचिव पंडित अमरनाथ मिश्रा ने कहा कि हम लोग लंबी लड़ाई लड़ रहे हैं। हमारी आस्था के विपरीत मंदिर के ऊपर दिलकुशा प्लाजा को बनाया गया। 30 साल पहले इस मंदिर को कॉम्प्लेक्स से ढक दिया गया था। आज LDA की टीम ने जांच किया है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि कार्रवाई होगी। फिलहाल टीम जांच करके जा चुकी है उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपेंगे। उसके बाद कॉम्प्लेक्स का निर्माण करने वाले बिल्डर को नोटिस जारी किया जाएगा।

मौके पर मौजूद राजेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि कॉम्प्लेक्स में उनकी दुकान है। एलडीए की टीम आई थी हमने उन्हें सारी चीजों से अवगत करा दिया है। टीम ने पूरे कॉम्प्लेक्स का सर्वे किया। हम सभी लोग यहां पूजा करते हैं। मंदिर में पूजा करने के लिए पुजारी भी रखा गया है, दो टाइम पूजा होती है। हम स्वयं इस मंदिर में 35 साल से पूजा कर रहे हैं। जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह गलत हैं।

साभार : दैनिक भास्कर

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

न्यायिक आयोग के सामने पेश हुए संभल सांसद जियाउर रहमान बर्क

लखनऊ. संभल हिंसा की जांच कर रहे न्यायिक आयोग के समक्ष आज सांसद जियाउर रहमान …