इस्लामाबाद. पाकिस्तान के के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार ने दावा किया है कि इस्लामाबाद को ‘विश्वसनीय खुफिया जानकारी’ मिली है कि भारत अगले 24 से 36 घंटों के भीतर सैन्य हमला कर सकता है. इस बीच एक पाक सरकार की ओर से एक और नोटिस जारी हुआ है, जिसके तहत 1 मई को पाकिस्तान पूरी तरह बंद रहने वाला है.
स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) और सभी कमर्शियल बैंक लेबर डे (Labor Day holiday) के मौके पर 1 मई को सार्वजनिक लेन-देन के लिए बंद रहेंगे. केंद्रीय बैंक की जारी एक प्रेस ब्रीफ में कहा गया है कि 1 मई को पाकिस्तान सरकार की ओर से सार्वजनिक अवकाश रखा गया है. पूरी दुनिया में मजदूरों और औद्योगिक कर्मचारियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए पूरी दुनिया में लेबर डे मनाया जाता है.
पाकिस्तान में क्या-क्या बंद रहेगा?
“सरकार की ओर जारी अधिसूचना में कहा गया है, “पाक सरकार द्वारा घोषित मजदूर दिवस के मौके पर सार्वजनिक छुट्टी होने की वजह से स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान 01 मई, 2025 (गुरुवार) को बंद रहेगा.” सभी बैंकों के अलावा, विकास वित्त संस्थान (DFI) और माइक्रोफाइनेंस बैंक (MFB) भी इस दिन बंद रहेंगे. साथ ही पाकिस्तान के स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय सहित शैक्षणिक संस्थान में भी छुट्टी रहेगी. ये अधिसूचना ऐसे समय पर जारी की गई है, जब भारत की ओर से पहलगाम हमले का बदला लेने का डर बना हुआ है.
साभार : टीवी9 भारतवर्ष
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
Matribhumisamachar


