मंगलवार, दिसंबर 16 2025 | 04:41:11 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / ईसाई धर्म के लोगों ने गायक बादशाह के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

ईसाई धर्म के लोगों ने गायक बादशाह के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

Follow us on:

चंडीगढ़. रैपर बादशाह आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. इस बार वह अपने नए गाने को लेकर सुर्खियों में हैं. उन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है. उनके खिलाफ पंजाब पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उनके लेटेस्ट गाने वेलवेट फ्लो में ईसाई धर्म के बारे में आपत्तिजनक बातें कही गई हैं. मामला पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला शहर में दर्ज किया गया था. इसे लेकर लोगों में आक्रोश है. लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ग्लोबल क्रिश्चियन एक्शन कमेटी के प्रतिनिधि इमानुअल मसीह की औपचारिक शिकायत के बाद मंगलवार (29 अप्रैल) को रैपर बादशाह के खिलाफ किला लाल सिंह पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई. मसीह ने आरोप लगाया कि बादशाह के गाने में ‘चर्च’ और ‘बाइबल’ शब्दों का इस्तेमाल ऐसे संदर्भ में किया गया है, जिससे ईसाई समुदाय की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है.

बादशाह का गाना वेलवेट फ्लो  को बादशाह ने गाया है और उन्होंने इसके बोल भी लिखे हैं. वेलवेट फ्लो का म्यूजिक हितेन ने तैयार किया है, गाने के वीडियो में बादशाह को यात्रा करते, एयरपोर्ट पर और जिम में कसरत करते हुए दिखाया गया है. पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) गुरविंदर सिंह ने पुष्टि की कि मामला भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज किया गया है, जो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मुद्दे से संबंधित है. बटाला में मंगलवार को एक विरोध प्रदर्शन भी किया गया. प्रदर्शनकारियों ने बादशाह पर कमर्शियल फायदे के लिए एक धर्म और उसके पवित्र प्रतीकों का अनादर करने का आरोप लगाया और उनके खिलाफ़ कार्रवाई की मांग की है. हालांकि अभी तक बादशाह का इस पूरे मामले पर कोई रिएक्शन नहीं आया है.

बता  दें कि बादशाह एक भारतीय रैपर और सिंगर हैं . वह हिंदी, पंजाबी, हरियाणवी और भारतीय पॉप म्यूजिक के लिए जाने जाते हैं. उनका असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है.  उन्होंने 2006 में हिप-हॉप सामूहिक माफिया मुंडेर के साथ अपना करियर शुरू किया और बाद में 2012 में एक स्वतंत्र कलाकार के रूप में उभरे.

साभार : एनडीटीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

राशि का पुष्पा की पटोला साड़ी पहनने का फैसला सोनी सब के ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में परिवार में खलबली मचा देता है

मुंबई, दिसंबर 2025: सोनी सब का लोकप्रिय शो ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ पुष्पा (करुणा पाण्डे) और उनके …