शनिवार, दिसंबर 06 2025 | 02:17:16 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तराखंड / महावीरी झंडा जुलूस पर पथराव और आगजनी में 24 घायल

महावीरी झंडा जुलूस पर पथराव और आगजनी में 24 घायल

Follow us on:

पटना. बिहार के मुजफ्फरपुर में महावीरी झंडा जुलूस के दौरान दो समुदाय के बीच बवाल हो गया. एक समुदाय के लोगों ने जुलूस में शामिल लोगों पर पथराव कर दिया. पथराव में कई लोग घायल हो गए. वहीं थानेदार समेत कई पुलिसकर्मियों को भी पथराव के दौरान चोटें आई हैं. जानकारी के मुताबिक, राजेपुर थाना अंतर्गत मीनापुर में शाम को बांसघाट से महावीरी झंडा जुलूस निकाला जा रहा था. यात्रा में शामिल लोग आगे-आगे चल रहे थे, और पीछे पुलिसबल चल रहा था. इसी दौरान कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया, जिससे जुलूस में भगदड़ मच गई.

जानकारी के मुताबिक, महावीरी झंडा जुलूस के दौरान कुछ लोगों ने घरों की छतों से पत्थर फेंकना शुरू कर दिया था. पथराव के दौरान मौके पर भगदड़ मच गई और लोग झंडा छोड़ इधर-उधर भागने लगे. इस घटना में पुलिसकर्मियों समेत दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. झड़प के बाद एक घर में आग लगा दी गई. वहीं घटना के बाद गांव में भारी तनाव है. स्थिति को सामान्य करने के लिए मौके पर कई थानों की पुलिस बुलाई गई है.

दो पक्षों में हुआ बवाल

घटना की सूचना मिलने पर डीएम-एसएसपी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने तुरंत ही स्थिति पर काबू पा लिया. इस दौरान पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों से बातचीत कर स्थिति को सामान्य किया. बीते साल भी महावीरी झंडा जुलूस को लेकर इसी रूट पर दो पक्षों में विवाद हुआ था. बांसघाट से निकलने वाला जुलूस मीनापुर होकर लखनसेन अखाड़ा तक जाता है. महावीरी झंडा जुलूस में रास्ते के कई गांव से लोग शामिल होते जाते हैं, जिससे जुलूस में लोगों की संख्या बढ़ जाती है. लोगों को नियंत्रित करने के लिए पुलिसबल को तैनात किया जाता है.

भारी पुलिस फोर्स तैनात

पुलिस ने दोनों पक्षों से बात कर मामले को सुलझाया और दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है. वहीं विवाद किस वजह से हुआ ये अभी तक पता नहीं चल सका है. स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. एसपी सुशील कुमार ने बताया कि महावीरी झंडा जुलूस निकाला गया था. इसमें छत के ऊपर से उपद्रवियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी थी. इसमें थाना प्रभारी को भी चोट लगी है. उनका प्राथमिक उपचार हुआ है. जुलूस के साथ में फोर्स थी, आसपास के थानों की पुलिस फोर्स और कई अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. स्थिति सामान्य है, इसमें जो भी शामिल होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया

देहरादून. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज (2 नवंबर, 2025) उत्तराखंड के हरिद्वार में पतंजलि …