सोमवार, दिसंबर 15 2025 | 05:13:25 PM
Breaking News
Home / राज्य / दक्षिण-भारत / श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ मचने से 10 श्रद्धालुओं की मौत

श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ मचने से 10 श्रद्धालुओं की मौत

Follow us on:

अमरावती. आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा में स्थिर वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में शनिवार को भगदड़ मच गई. जिसमें अब तक10 श्रद्धालुओं की मौत होने की खबर है. वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में उस वक्त भगदड़ मची जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवोत्थानी एकादशी के अवसर पर भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन करने मंदिर में पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि मंदिर में भीड़ बढ़ने से श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई. जिसमें कम से कम दस श्रद्धालुओं की मौत हो गई.  जबकि कई लोग घायल हो गए. जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और पीएम मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है.

मंदिर में राहत बचाव अभियान जारी

श्रीकाकुलम के वेंकटेश्वर मंदिर में शनिवार को मची भगदड़ के कितने लोग घायल हुए हैं. इनकी स्पष्ट जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. हालांकि कई लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है. मंदिर में भगदड़ मचने के तुरंत बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. इसके साथ ही पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद है. फिलहाल मंदिर परिसर में राहत और बचाव काम जारी है.

जानें कैसे मची वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़

जानकारी के मुताबिक, इस मंदिर को करीब चार साल पहले ही मुकुंद पांडा नाम के भक्त ने बनवाना शुरू किया था. मंदिर को कुछ महीने पहले ही खोला गया था. बताया जा रहा है कि शनिवार को देवोत्थानी एकादशी के अवसर पर मंदिर में दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे. जानकारी के मुताबिक, मंदिर पहली मंजिल पर स्थित है. जिससे जिसकी सीढ़ियों के आसपास रेलिंग बनी हुई है. शनिवार को जब मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ी तो एक व्यक्ति रेलिंग टूटने की वजह से नीचे गिर गया. जिससे वहां भगदड़ मच गई.

आंध्र प्रदेश के सीएम ने जताई चिंता

श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा के वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में मची भगदड़ के मामले में आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने दुख जताया है. सीएम नायडू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, “श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर मंदिर में हुई भगदड़ की घटना से गहरा सदमा पहुंचा है.” उन्होंने आगे लिखा, इस दुखद हादसे में श्रद्धालुओं की मौत अत्यंत हृदयविदारक है. इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है. साथ ही अधिकारियों को घायलों जल्द और उचित उपचार करने का भी निर्देश दिया है.

साभार : न्यूजनेशन

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

कर्नाटक विधानसभा में हेट स्पीच रोकथाम बिल पेश किया गया, लगेगा जुर्माना और होगी सजा

बेंगलुरु. कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने बेलगावी में चल रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र में …