गुरुवार, जनवरी 22 2026 | 05:54:34 AM
Breaking News
Home / व्यापार / नवंबर महीने में जीएसटी कलेक्शन बढ़कर 1,70,276 करोड़ रुपये हो गया

नवंबर महीने में जीएसटी कलेक्शन बढ़कर 1,70,276 करोड़ रुपये हो गया

Follow us on:

मुंबई. देश में नवंबर महीने में जीएसटी कटौती का असर देखने को मिला है. 1 दिसंबर को जारी सरकारी डेटा के मुताबिक, नवंबर में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) कलेक्शन थोड़ा बढ़कर 1,70,276 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. यह पिछले साल के नवंबर के मुकाबले 0.7 फीसदी ज्यादा है. हालांकि, अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन 1,95,936 करोड़ रुपये रहा था. नवंबर 2024 में यह कलेक्शन 1,69,016 करोड़ रुपये था.
नवंबर के जीएसटी कलेक्शन में सेंट्रल गुड्स सर्विसेज टैक्स (CGST) का हिस्सा 34,843 करोड़ रुपये, स्टेट गुड्स सर्विसेज टैक्स (SGST) का हिस्सा 42,522 करोड़ रुपये और इंटीग्रेटेड गुड्स सर्विसेज टैक्स (IGST) का हिस्सा 92,910 करोड़ रुपये रहा है.
सेस कलेक्शन में भारी गिरावट
वहीं, सेस से आय नवंबर में 4,006 करोड़ रुपये रही है. एक साल पहले यानी नवंबर 2024 में यह 12,950 करोड़ रुपये थी. नवंबर में सरकार ने 18,196 करोड़ रुपये का जीएसटी रिफंड जारी किया है. पिछले साल समान अवधि में जारी हुए 18,954 करोड़ रुपये के रिफंड के मुकाबले इसमें 4 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. रिफंड के बाद नवंबर में नेट जीएसटी कलेक्शन 1,52,079 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल नवंबर में यह 1,50,062 करोड़ रुपये था.
सितंबर में लागू हुआ था जीएसटी रिफॉर्म
सितंबर में लागू हुए GST रिफॉर्म्स ने भी कलेक्शन पर असर डाला है. मंथली आधार पर जीएसटी कलेक्शन में गिरावट की वजह सरकार की ओर से 22 सितंबर से जीएसटी रिफॉर्म्स को लागू करना और फेस्टिव सीजन निकलने को माना जा रहा है. आमतौर पर दीपावली के बाद के महीने का जीएसटी कलेक्शन त्योहारी बिक्री न होने के कारण कम हो जाता है.
अब दो जीएसटी स्लैब
सितंबर में सरकार ने स्लैब की संख्या को चार -5 फीसदी, 12 फीसदी, 18 फीसदी और 28 फीसदी से घटाकर दो – 5 फीसदी और 18 फीसदी कर दिया था. साथ ही लग्जरी गुड्स पर 40 फीसदी का टैक्स लगाया गया है. वहीं, ज्यादातर वस्तुओं पर सरकार ने सेस समाप्त कर दिया है, जिसके कारण नवंबर में सेस आय में पिछले साल के मुकाबले बड़ी गिरावट देखने को मिली है.
साभार : न्यूज18

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

दावोस 2026 में गौतम अदाणी और भारत में ₹6 लाख करोड़ का निवेश प्रोजेक्ट

अदाणी का मास्टरप्लान: भारत में ₹6 लाख करोड़ के निवेश का ऐलान, जानें किन 5 बड़े सेक्टरों की बदलेगी सूरत

मुंबई. विश्व आर्थिक मंच (WEF) 2026 की वार्षिक बैठक में अदाणी ग्रुप (Adani Group) ने …