शुक्रवार, अप्रैल 04 2025 | 08:46:53 AM
Breaking News
Home / खेल / चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक अजेय भारत ने न्यूजीलैंड पर दर्ज की जीत, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगी भिडंत

चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक अजेय भारत ने न्यूजीलैंड पर दर्ज की जीत, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगी भिडंत

Follow us on:

नई दिल्ली. भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी में जीत की हैट्रिक लगा दी है. टीम इंडिया ने दुबई में खेले गए आखिरी लीग मैच में न्यूजीलैंड को 44 रन से हरा दिया. इसके साथ भारत की सेमीफाइनल में किस टीम से टक्कर होगी, ये भी कन्फर्म हो गया. भारतीय टीम सेमीफाइनल में 4 मार्च को वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से दुबई में भिड़ेगी.जबकि दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा. भारत की जीत में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती हीरो बनकर उभरे. वरुण ने न्यूजीलैंड के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. वरुण ने 10 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. भारत ने 6 अंक लेकर टेबल टॉप करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया है.  टीम इंडिया ने मौजूदा टूर्नामेंट में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराकर जीत की हैट्रिक पूरी की.

भारत की ओर से रखे गए 250 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 45.3 ओवर में 205 रन पर ढेर हो गई. कीवी टीम की ओर से केन विलियम्सन से सबसे ज्यादा 81 रन बनाए. विलियम्सन ने 120 गेंदों पर 7 चौके लगाए.कप्तान मिचेल सैंटनर ने 28 रन की पारी खेली जबकि ओपनर विल यंग ने 22 रन बनाए. भारत की ओर से वरुण ने 5 जबकि कुलदीप यादव ने दो वहीं रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या ने एक एक विकेट लिया.  भारतीय टीम ने इसके साथ न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना हिसाब भी बराबर कर लिया. कीवी टीम ने साल 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराकर खिताबग से वंचित कर दिया था.

इससे पहले, श्रेयस अय्यर (79) की अर्धशतकीय पारी के बावजूद मैट हेनरी की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से न्यूजीलैंड ने भारत को 9 विकेट पर 249 रन पर रोक दिया था. हेनरी ने आठ ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट लिए. उन्हें टीम के दूसरे गेंदबाजों अच्छा साथ मिला. न्यूजीलैंड के लिए काइल जैमीसन, विलियम ओ’राउरकी, कप्तान मिचेल सेंटनर और रचिन रविंद्र ने एक-एक विकेट लिए. न्यूजीलैंड के क्षेत्ररक्षकों ने कुछ कमाल के कैच पकड़ने के साथ अहम रन बचाए.

साभार : न्यूज18

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

आईपीएल में सुरक्षा कारणों से कोलकाता की जगह गुवाहाटी में होगा एक मैच

नई दिल्ली. कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) के बीच छह अप्रैल …

News Hub