शुक्रवार, दिसंबर 12 2025 | 05:38:02 PM
Breaking News
Home / खेल / मोहम्मद शमी को पत्नी हसीन जहां से तलाक मामले में कोलकाता हाईकोर्ट से लगा झटका

मोहम्मद शमी को पत्नी हसीन जहां से तलाक मामले में कोलकाता हाईकोर्ट से लगा झटका

Follow us on:

कोलकाता. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपने खेल के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं. मोहम्मद शमी ने साल 2014 में हसीन जहां से शादी की थी. इसके बाद उनकी बेटी आयरा का जन्म 2015 में हुआ. लेकिन 2018 में हसीन ने शमी पर घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न और यहां तक कि मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. हसीन ने कोलकाता के जादवपुर पुलिस स्टेशन में शमी और उनके परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. हसीन ने 10 लाख रुपए मासिक गुजारा भत्ते की मांग भी की थी, हालांकि, उस समय निचली अदालत ने उनकी मांग को खारिज कर दिया था. अब कोलकाता हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है.

मोहम्मद शमी को हाईकोर्ट से बड़ा झटका

गेंदबाज मोहम्मद शमी को कोलकाता हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. हाईकोर्ट ने शमी को अपनी अलग रह रही पत्नी हसीन जहां और उनकी बेटी आयरा के लिए हर महीने 4 लाख रुपए गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है. यह राशि पिछले सात सालों से लागू होगी, जिसका मतलब है कि शमी को इस अवधि का बकाया भी देना होगा. यानी वह हसीन जहां को 3 करोड़ रुपए से भी ज्यादा देंगे. कोलकाता हाईकोर्ट के जस्टिस अजय कुमार मुखर्जी की बेंच ने 1 जुलाई 2025 को यह फैसला सुनाया. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि शमी को अपनी पत्नी हसीन जहां को 1.5 लाख रुपए और बेटी आयरा को 2.5 लाख रुपए हर महीने देने होंगे. यह फैसला हसीन जहां की याचिका पर आया, जिन्होंने 2023 के एक निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी थी, जिसमें शमी को 50,000 रुपए हसीन को और 80,000 रुपए उनकी बेटी को देने का आदेश दिया गया था.

शमी के करियर पर भी पड़ा का इस केस का असर

बता दें, मोहम्मद शमी भारत के सबसे महत्वपूर्ण तेज गेंदबाजों में से एक हैं. लेकिन जब हसीन जहां ने उन पर मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए थे तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शमी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच की थी बाद में BCCI ने शमी को इन आरोपों से बरी कर दिया था. इसके बाद शमी की फिर से टीम में वापसी हुई थी. उन्होंने हाल ही में 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. हालांकि, फिलहाल में वह चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज से बाहर हैं.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में रोहित शर्मा नंबर 1 पर कायम, विराट कोहली नंबर 2 पर पहुंचे

नई दिल्ली. भारत के दिग्गज विराट कोहली वनडे रैंकिंग में नंबर 2 पर पहुंच गए …