रविवार, जनवरी 25 2026 | 06:10:07 PM
Breaking News
Home / खेल / भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी20 मैच में 5 विकेट से हराकर सीरीज को 1-1 से बराबर किया

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी20 मैच में 5 विकेट से हराकर सीरीज को 1-1 से बराबर किया

Follow us on:

नई दिल्ली. टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में जोरदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया. होबार्ट में खेले गए सीरीज के तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने अर्शदीप सिंह  की बेहतरीन गेंदबाजी और फिर वॉशिंगटन सुंदर की विस्फोटक पारी के दम पर ये जीत दर्ज की और 5 मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. टीम इंडिया ने इस सीरीज में पहली बार टॉस जीता और उसका फायदा मैच में जीत के रूप में मिला. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 186 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया था लेकिन टीम इंडिया ने ये स्कोर 19वें ओवर में 5 विकेट खोकर चेज कर लिया.

अर्शदीप-वरुण की बेहतरीन बॉलिंग

ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहले बैटिंग की लेकिन टीम में लौटे अर्शदीप सिंह (3/35) ने उसकी शुरुआत को खराब कर दिया. भारतीय पेसर ने तीसरे ओवर तक ही उसके दो विकेट गिरा दिए. मगर इसके बाद आए टिम डेविड (74) ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 23 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर दिया. हालांकि, वरुण चक्रवर्ती (2/33) ने एक ही ओवर में लगातार 2 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई पारी पर ब्रेक लगाने की कोशिश की. हालांकि डेविड और मार्कस स्टोइनिस ने हमला जारी रखा. डेविड के आउट होने के बाद स्टोइनिस (64) ने अपना अर्धशतक जमाते हुए मैथ्यू शॉर्ट (26 नाबाद) के साथ मिलकर टीम को 186 रन के स्कोर तक पहुंचाया.

सुंदर की धमाकेदार पारी

टीम इंडिया की ओर से एक बार फिर अभिषेक शर्मा (25) ने विस्फोटक शुरुआत की लेकिन इस बार वो अपनी पारी को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए, जबकि शुभमन गिल (15) का खराब दौर यहां भी जारी रहा. हालांकि कप्तान सूर्यकुमार यादव (24) ने आते ही ताबड़तोड़ छक्के-चौके बरसाते हुए टीम की रफ्तार को बरकरार रखा लेकिन वो भी ज्यादा देर नहीं टिक सके. यहां से तिलक वर्मा (29) ने एक तरफ से मोर्चा संभाला और टीम को 145 रन तक पहुंचाया. इस बीच क्रीज पर उतरे सुंदर ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धुनाई शुरू कर दी. फिर जितेश शर्मा (22 नाबाद) के साथ मिलकर सुंदर ने टीम को 19वें ओवर में जीत तक पहुंचा दिया. हालांकि सुंदर अपना पहला अर्धशतक पूरा नहीं कर सके और 49 रन पर नाबाद लौटे.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

शुभमन गिल रणजी ट्रॉफी में शून्य पर आउट होने के बाद निराश होकर वापस जाते हुए

रणजी ट्रॉफी: शुभमन गिल की वापसी रही फीकी, मात्र 2 गेंद खेलकर ‘जीरो’ पर हुए आउट

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के ‘प्रिंस’ कहे जाने वाले शुभमन गिल के लिए समय …