शनिवार, दिसंबर 06 2025 | 08:14:59 PM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / भारत एक सोया हुआ शेर है, जो अब जाग चुका है : एरोल मस्क

भारत एक सोया हुआ शेर है, जो अब जाग चुका है : एरोल मस्क

Follow us on:

लखनऊ. एलन मस्क के पिता एरोल मस्क ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि भारत जिस तरह हरित तकनीक (ग्रीन टेक्नोलॉजी) की ओर बढ़ रहा है, उसमें भविष्य की जबरदस्त संभावनाएं हैं। इस दौरान उन्होंने भारत की वैश्विक ताकत, पर्यावरण के प्रति जागरूकता, सांस्कृतिक विरासत और भारतीय कंपनी सर्वोटेक से अपनी जुड़ाव के बारे में भी खुलकर बातें कीं।

“भारत एक सोया हुआ शेर है, जो अब जाग चुका है”

भारत के वैश्विक प्रभाव पर बात करते हुए एरोल मस्क ने कहा, “भारत एक सोया हुआ शेर है, इसमें कोई शक नहीं। अब जबकि भारत की जीडीपी दुनिया की तीसरी या चौथी सबसे बड़ी बन चुकी है, यह वाकई में कमाल की बात है। भारत अब एक वैश्विक शक्ति बन चुका है। और यह बहुत शानदार है।” उन्होंने आगे कहा, “मुझे भारतीय लोग बेहद प्यारे लगते हैं। वे आक्रामक या मतलबी नहीं हैं। वे अपनाने वाले, प्यार देने वाले लोग हैं। ऐसे लोग जब वैश्विक ताकत बनते हैं, तो अच्छा लगता है। दुनिया को अब इसी तरह की सकारात्मक ताकतों की जरूरत है।”

भारत का ग्रीन एनर्जी की तरफ झुकाव सराहनीय

पर्यावरण को लेकर भारत की प्रतिबद्धता की तारीफ करते हुए एरोल मस्क ने कहा, “यहां के लोग साफ दिखा रहे हैं कि वे ग्रीन टेक्नोलॉजी को अपनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हर संभव तरीके से भारत इस दिशा में आगे बढ़ रहा है और यह बहुत सही दिशा है।”

भारतीय कंपनी ‘सर्वोटेक’ से हैं प्रभावित

उन्होंने यह भी बताया कि वो भारतीय कंपनी ‘सर्वोटेक’ के काम से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा, “मैंने इस कंपनी का अध्ययन किया और यह देखकर खुश हूं कि वो बिजली की बचत और उसके सही इस्तेमाल के लिए बेहतरीन काम कर रहे हैं। दुनिया भर में इस तरह की कंपनियां अब उभर रही हैं और यह आज के दौर की सबसे बड़ी जरूरत है।”

टेस्ला की भारत में एंट्री पर बोले

जब टेस्ला की भारत में आने की संभावनाओं पर सवाल पूछा गया, तो एरोल मस्क थोड़ा संभलकर बोले, “यह मामला थोड़ा संवेदनशील है क्योंकि टेस्ला एक पब्लिक कंपनी है। यह पूरी तरह हमारे हाथ में नहीं है। लेकिन जब मैं भारत को देखता हूं, इसकी जनसंख्या, ऊर्जा, और बीवाईडी और अन्य वाहन निर्माता यहां आ रहे हैं, कंपनियों जैसे टाटा और महिंद्रा द्वारा बनाई जा रही शानदार कारें, तो मुझे लगता है कि टेस्ला यहां क्यों नहीं है? लेकिन इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कह सकता। यह मेरा निजी नजरिया है।”

“बिजली की खपत बढ़ेगी, अब एक यूनिट भी बर्बाद नहीं होनी चाहिए”

एरोल मस्क ने यह भी बताया कि इलेक्ट्रिक वाहनों के चलते भविष्य में बिजली की मांग बहुत ज्यादा बढ़ने वाली है। उन्होंने कहा, “अभी भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का मार्केट करीब 8 अरब डॉलर का है और अगले 5 साल में ये 100 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। मतलब साफ है, हमें बहुत ज्यादा बिजली चाहिए। और अब समय आ गया है कि हम एक भी यूनिट बिजली बर्बाद न करें। हर एक बिट बिजली का उपयोग या पुनः उपयोग होना चाहिए।”

भारत की सभ्यता और आध्यात्मिकता से भी हैं प्रभावित

ऊर्जा और टेक्नोलॉजी से इतर, एरोल मस्क ने भारत की प्राचीन संस्कृति और अध्यात्म की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “मैं अयोध्या में राम मंदिर जरूर जाना चाहता हूं। मुझे भारत के इतिहास के प्रति गहरा सम्मान है। मेरी नजर में दुनिया का इतिहास कहीं न कहीं आकर भारत से जुड़ता है। हमारे पास 14,000 साल पुराने वेद हैं, और शायद उससे भी पुराने। कुछ वेदों में उड़ने वाले यानों का जिक्र भी मिलता है। मेरे पास वे वेद भी हैं। मैंने एक किताब लिखी है जिसमें भारत, कश्मीर और दिल्ली की कई कहानियां शामिल हैं। भारत वाकई एक बेहद रोचक देश है, इसमें कोई दो राय नहीं।”

साभार : अमर उजाला

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

पीयूष गोयल ने एमिटी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में प्रतिभाओं के विकास में विश्वविद्यालयों की भूमिका पर प्रकाश डाला

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने आज नोएडा स्थित एमिटी विश्वविद्यालय के …