रविवार, दिसंबर 07 2025 | 04:59:14 PM
Breaking News
Home / राज्य / जम्मू और कश्मीर / जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से तस्करी करने वाले 4 तस्करों को किया गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से तस्करी करने वाले 4 तस्करों को किया गिरफ्तार

Follow us on:

जम्मू. कठुआ पुलिस ने पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से नशीले पदार्थ भेजने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से ड्रोन के अवशेष, हेरोइन सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। पत्रकारवार्ता में जानकारी देते हुए एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हीरानगर थाने के अंतर्गत छन्न टांडा गांव में 29/07/2025 को ड्रोन से मादक पदार्थों का एक पैकेट गिराए जाने की सूचना मिली थी।

जिसके बाद पुलिस और बीएसएफ ने तुरंत कार्यवाही कर 447 ग्राम अफीम बरामद की थी। जिस के बाद हीरानगर थाने में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 18/8/19और यूपीए की धारा 13के तहत एफआईआर 107/25 दर्ज कर आगे की जांच शुरू की गई। पूछताछ के दौरान स्थानीय गवाहों की मदद से,दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया,जिन की भूमिका अंतराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन से भेजी गई खेप को उठाना और आगे कूरियर के रूप में काम करके ड्रग तस्करों मादक पदार्थ पंहुचाना था।

इन पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान सुखविंदर सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी अमृतसर और अर्शदीप सिंह उर्फ राजा पुत्र परमजीत सिंह निवासी गुरदासपुर पंजाब के रूप में हुई है। दोनों एन एच एआई परियोजना में घगवाल सांबा में कार्यरत थे।इन से 411 ग्राम हेरोइन भी बरामद हुई, जिसे इन कूरियरों ने अगली बार तस्करों को देने की बात कहकर अपने पास रखा था। इसके अलावा कूरियर द्वारा बताई गई पहचान कर्ताओं की मदद से सांबा व कठुआ क्षेत्र के सभी ड्रग तस्करों के डेटाबेस को स्कैन करके, हेरोइन प्राप्त करने वाले की पहचान की गई और उसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए ड्रग तस्कर की पहचान फिरोज दीन उर्फ अललू पुत्र साहान निवासी राजबाग, कठुआ के रूप में हुई है।वह पाकिस्तान स्थित ड्रग तस्कर के सम्पर्क में था।

आगे की जानकारी के आधार पर पंजाब के तरनारन से ड्रग किंगपिन/फाइनेंसर को गिरफ्तार किया गया।वह उसी पाक स्थित तस्कर के संपर्क में था और हवालात के जरिए नशीले पदार्थों की आय पाकिस्तान भेजने के लिए जिम्मेदार था। ड्रग तस्कर और किंगपिन दोनों के पास से हेरोइन और नकदी बरामद की गई। जांच में पता चला है कि ये आरोपी कटर अपराधी हैं और पंजाब और जम्मू कश्मीर में ड्रोन के जरिए गिराई गई 30 किलो ग्राम से ज्यादा हेरोइन आस पास के जिलों के ड्रग तस्करों को पहले ही सप्लाई कर चुके हैं। अभी आगे की जांच जारी है।

साभार : दैनिक जागरण

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

दिल्ली ब्लास्ट केस में एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में मौलवी इरफान अहमद वागे के घर सहित 10 ठिकानों पर मारे छापे

जम्मू. सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय जाँच एजेंसी ने सोमवार को दिल्ली विस्फोट मामले में …