गुरुवार, दिसंबर 25 2025 | 08:28:10 AM
Breaking News
Home / राज्य / पश्चिम बंगाल / पश्चिम बंगाल में टीएमसी विधायक ज्योतिप्रिय मलिक पर घर में घुसकर हुआ हमला

पश्चिम बंगाल में टीएमसी विधायक ज्योतिप्रिय मलिक पर घर में घुसकर हुआ हमला

Follow us on:

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के विधायक और पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक पर रविवार रात साल्ट लेक इलाके में उनके आवास में घुसकर एक युवक ने हमला कर दिया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि अभिषेक दास नाम के इस युवक को बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी की उम्र लगभग 30 साल है.

विधाननगर पुलिस कर रही जांच

मलिक के शोर मचाने पर उनके सुरक्षाकर्मी और आस-पास मौजूद अन्य लोग दौड़े और युवक को पकड़ लिया. बाद में आरोपी को विधाननगर पुलिस के हवाले कर दिया गया. युवक ने अधिकारियों को बताया कि वह उत्तर 24 परगना जिले के हाबरा इलाके का रहने वाला है और मलिक से नौकरी के लिए बात करना चाहता था. मलिक पश्चिम बंगाल विधानसभा में हाबरा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.

बीजेपी सांसद और विधायक पर हमला

इससे पहले 8 अक्टूबर को बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष पर नागराकाटा में आपदा प्रभावित इलाकों के दौरे के समय हमला हुआ था. वहां जुटे लोगों के एक बड़े समूह ने कथित तौर पर लाठी और जूतों से हमला कर दिया था. इस दौरान दोनों नेताओं की गाड़ियों पर पत्थर फेंके गए, जिससे सांसद खगेन के चेहरे पर चोट आई और उनके बाएं आंख के नीचे से खून बहने लगा. विधायक शंकर घोष को भी धक्का दिया गया, जिससे उनके हाथ में चोट लगी था. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

चुनाव आयोग ने एसआईआर के अंतर्गत जारी की पश्चिम बंगाल के लिए वोटर लिस्ट का मसौदा, कटे 58 लाख नाम

कोलकाता. निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल में एसआईआर 2026 (Special Intensive Revision) के तहत तैयार की …