लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मदरसों में अब कामिल (ग्रेजुएशन) और फाजिल (पोस्ट ग्रेजुएशन) की कक्षाएं नहीं चलेंगी. मदरसा शिक्षा परिषद ने इस संबंध में अध्यादेश जारी कर दिया है. वर्तमान में पढ़ रहे करीब 37 हजार छात्र-छात्राओं के भविष्य को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है, जिससे उनका भविष्य अधर में लटक गया है. मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित कामिल और फाजिल की डिग्री को यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) से मान्यता नहीं मिली थी. सुप्रीम कोर्ट ने भी मदरसा बोर्ड के गठन को लेकर दिए गए फैसले में 12वीं के बाद दी जा रही डिग्री को असंवैधानिक करार दिया था. इसके बाद मदरसा शिक्षा परिषद ने कामिल और फाजिल की कक्षाएं बंद करने का आदेश जारी कर दिया है.
UGC से नहीं है मान्यता
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कामिल और फाजिल की डिग्री की मान्यता का मामला शासन स्तर पर तय होने के बाद पहले से पढ़ रहे विद्यार्थियों के भविष्य पर फैसला लिया जाना था. अब शासन स्तर पर निर्णय होने के बाद बोर्ड ने मदरसों में चल रही कक्षाएं बंद करने का निर्णय लिया है. बोर्ड के रजिस्ट्रार आरपी सिंह ने सभी जिलों के अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को पत्र भेजकर मदरसों में कामिल और फाजिल का पठन-पाठन को रोकने का आदेश जारी किया है. रजिस्ट्रार के मुताबिक कामिल और फाजिल के विद्यार्थियों का मामला हाईकोर्ट में है, लिहाजा कोर्ट से निर्णय के बाद ही तय हो पाएगा कि आगे क्या किया जा सकता है.
साभार : न्यूज़18
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
Matribhumisamachar


