बुधवार, अप्रैल 02 2025 | 06:03:40 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर शुरू हुआ अमेरिका से अवैध प्रवासी भारतीयों को निकालने का काम

डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर शुरू हुआ अमेरिका से अवैध प्रवासी भारतीयों को निकालने का काम

Follow us on:

वॉशिंगटन. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद अमेरिका ने आप्रवासियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाते हुए सामूहिक निर्वासन शुरू किया है। इसी के तहत अमेरिका से सोमवार को एक अमेरिकी सैन्य विमान प्रवासियों को लेकर भारत के लिए रवाना हो गया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से बताया है कि सी-17 सैन्य विमान प्रवासियों को लेकर रवाना हुआ है। अधिकारी ने बताया कि यह विमान कम से कम 24 घंटे से पहले नहीं पहुंचेगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वॉइट हाउस में वापसी के बाद से यह भारत में पहला निर्वासन होगा।अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ अपनी-अपनी बातचीत के दौरान अमेरिका में भारतीयों के अवैध रूप से पहुंचने को लेकर चिंता जताई है। इसके पहले भारत ने देश से जाने वाले अवैध प्रवासियों को वापस लेने पर सहमति जताई थी। रिपोर्ट में कहा गया था कि भारत 18000 अवैध आप्रवासियों को वापस लेगा।

सेना की मदद से निर्वासन अभियान

ट्रंप प्रशासन ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ अभियान में सहायता के लिए अमेरिकी सेना से मदद मांगी है। इसके लिए अमेरिका और मेक्सिको सीमा पर अतिरिक्त सैनिक भेजे हैं। प्रवासियों को वापस भेजने के लिए सैन्य विमान का उपयोग किया जा रहा है और उन्हें रखने के लिए सैन्य अड्डे खोले हैं। निर्वासन उड़ानों से अवैध चिह्नित किए गए प्रवासियों को ग्वाटेमाला, पेरू और होंडुरास पहुंचाया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत सबसे दूर स्थान होगा, जहां डिपोर्टेशन फ्लाइट जाएगी।

ट्रंप और मोदी की आप्रवासन पर चर्चा

ट्रंप ने पिछले महीने शपथ ग्रहण के बाद पीएम मोदी के साथ पहली फोन वार्ता के बाद बताया था कि उन्होंने आप्रवासन पर चर्चा की है और कहा कि जब अवैध आप्रवासियों को वापस लेने की बात आएगी तो भारत वही करेगा ‘जो सही है।’ वॉइट हाउस ने बताया था कि दोनों नेताओं के बीच सकारात्मक बातचीत हुई और उन्होंने दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ाने और करने को लेकर चर्चा की।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

म्यांमार में भूकंप के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 1700 से अधिक हुई, अभी भी 4000 लापता

बैंकाक. म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले की सड़कों पर पड़े शवों से अब …

News Hub