गुरुवार, मई 01 2025 | 01:40:44 AM
Breaking News
Home / मनोरंजन / बीमार चल रहे वरिष्ठ अभिनेता मनोज कुमार का निधन

बीमार चल रहे वरिष्ठ अभिनेता मनोज कुमार का निधन

Follow us on:

मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार इस दुनिया को अलविदा कहकर जा चुके हैं. मनोज कुमार ने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूबाई अंबानी अस्पताल में आखिरी सांस ली. मनोज कुमार लंबे समय से बीमार चल रहे थे. बीमारी के चलते ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मनोज कुमार के निधन ने एक युग का अंत हो गया है. पूरा देश शोक में डूब गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. मनोज कुमार ने अपने फिल्मी करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है और बनाई भी हैं. आइए आपको बताते हैं कि मनोज कुमार अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं. मनोज कुमार का असली नाम हरिकृष्ण गिरी गोस्वामी है. उन्हें इंडस्ट्री में मनोज कुमार के नाम से पहचान मिली. उनकी देशभक्ति फिल्मों की वजह से उन्हें भारत कुमार के नाम से जाना जाने लगा था. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई करती थीं.

मनोज कुमार नेटवर्थ

  • सेलिब्रिटी नेट वर्थ की रिपोर्ट के मुताबिक मनोज कुमार की नेटवर्थ 170 करोड़ है.
  • उनकी नेटवर्थ लंबे सक्सेसफुल सिनेमा करियर से है. उन्होंने इंडस्ट्री में बतौर एक्टर, डायरेक्टर और स्क्रीनराइटर काम किया है.
  • उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खूब हिट रही हैं.
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक गोस्वामी टावर के नाम से एक बड़ी बिल्डिंग है जो मनोज कुमार के नाम ही है.

इन फिल्मों ने बनाया स्टार

मनोज कुमार के करियर की बेहतरीन फिल्मों में हरियाली और रास्ता, वो कौन थी, हिमालय की गोद में, शहीद, उपकार, पूरब और पश्चिम, रोटी कपड़ा और मकान, क्रांति शामिल हैं. इन फिल्मों ने मनोज कुमार ने न सिर्फ लोगों के एंटरटेन किया बल्कि उनके अंदर देशभक्ति भी जगा दी थी.

मिले थे ये अवॉर्ड्स

मनोज कुमार को 1992 में पद्मश्री से नवाजा गया था. उसके बाद उन्हें उपकार, रोटी कपड़ा और मकान के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिले थे. 2015 में उन्हें दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया था.

‘प्रसिद्ध अभिनेता पद्मश्री मनोज कुमार का निधन अत्यंत दु:खद है। दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित मनोज कुमार जी ने देश प्रेम से जुडी कई फ़िल्मों के द्वारा अपनी अमिट छाप छोड़ी है। उनकी देशभक्ति  से जुड़ी फिल्में हमेशा याद की जाएंगी।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से उनकी स्मृति में भावभीनी श्रद्धांजलि।ईश्वर उन्हें सद्गति प्रदान करें।’

– सुनील आंबेकर, अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख, रा. स्व. संघ

साभार : एबीपी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने उत्तराखंड में मंदिर पर किये दावे पर लिया यूटर्न

मुंबई. उर्वशी रौतेला अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। जनवरी महीने में सैफ …