गुरुवार, दिसंबर 18 2025 | 12:27:01 AM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / मतभेदों को भारत के भीतर उठाया जाना चाहिए, न कि वैश्विक मंचों पर : सलमान खुर्शीद

मतभेदों को भारत के भीतर उठाया जाना चाहिए, न कि वैश्विक मंचों पर : सलमान खुर्शीद

Follow us on:

नई दिल्ली. भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत पक्ष रखने के लिए विदेश गए भारतीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने दुनिया के सामने साफ किया है कि देश की सुरक्षा के मामले में भारत एकमत है. उन्होंने कहा कि हम यहां किसी दल के नहीं, बल्कि भारत के प्रतिनिधि बनकर आए हैं. सलमान खुर्शीद ने कहा कि ‘हम सभी यहां इसलिए हैं क्योंकि हमारे राजनीतिक दलों ने हम पर भरोसा जताया और हमें भेजने का फैसला लिया. सलमान खुर्शीद ने कहा कि जब हम यहां आते हैं तो हमें एक ही भाषा बोलनी होती है- वह भाषा, जो भारत की एकता और संप्रभुता की होती है.’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकार और विपक्ष में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन देश की रक्षा और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जैसे मामलों में सभी दलों की सोच एक जैसी है.

उन्होंने कहा कि ‘अगर मतभेद हैं, तो उन्हें भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था के भीतर उठाया जाना चाहिए, न कि वैश्विक मंचों पर.’ कांग्रेस नेता ने कहा कि सभी प्रतिनिधियों को अपने-अपने राजनीतिक दलों के पास जाकर संवाद करना होगा, लेकिन जब मुद्दा देश की संप्रभुता का हो, तो यह हमारी साझा जिम्मेदारी बन जाती है कि हम एकजुट होकर दुनिया के सामने भारत का पक्ष रखें. सलमान खुर्शीद के इस बयान से यह स्पष्ट संकेत गया है कि ऑपरेशन सिंदूर पर भारत के राजनीतिक दल भले ही आंतरिक मतभेद रखते हों, लेकिन जब बात अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की प्रतिष्ठा की आती है, तो ‘भारत पहले’ का भाव सर्वोपरि रहता है.

साभार : न्यूज18

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लेने से किया इनकार

नई दिल्ली. नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी …