बुधवार, दिसंबर 10 2025 | 12:14:09 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / अमेरिकी सेना ने दक्षिणी कैरेबियन सागर में वेनेजुएला के जहाज को निशाना बनाया, 11 की मौत

अमेरिकी सेना ने दक्षिणी कैरेबियन सागर में वेनेजुएला के जहाज को निशाना बनाया, 11 की मौत

Follow us on:

वाशिंगटन. दक्षिणी कैरेबियन सागर में एक जहाज पर की गई अमेरिकी स्ट्राइक में 11 लोग मारे गए हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका ने एक ड्रग-ले जाने वाले जहाज पर हमला किया, जो वेनेजुएला से रवाना हुआ था और उसे ट्रेन डी अरागुआ गिरोह चला रहा था। राष्ट्रपति ने कहा कि इस अभियान में 11 लोग मारे गए।

अवैध मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे थे आतंकी

ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “यह हमला अंतरराष्ट्रीय समुद्री क्षेत्र में उस समय किया गया, जब आतंकवादी अमेरिका की ओर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे थे। इस हमले में किसी अमेरिकी बल को कोई नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अमेरिका में ड्रग्स लाने की सोच रखने वाले कृपया इसे एक चेतावनी के रूप में लें।”

रूबियो ने अभियान को बताया घातक हमला

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पहले एक्स पर कहा कि यह जहाज एक “नामित नार्को-आतंकी संगठन” द्वारा संचालित किया जा रहा था। उन्होंने इस अभियान को “घातक हमला” बताया। रुबियो ने मंगलवार को इस हमले पर बात की, इससे ठीक पहले जब वह मेक्सिको और इक्वाडोर के लिए रवाना होने वाले थे, जहां वे ड्रग कार्टेल, सुरक्षा, टैरिफ और अन्य मुद्दों पर बातचीत करने वाले हैं। हाल ही में अमेरिका ने वेनेजुएला के पास समुद्री क्षेत्रों में अपनी नौसेना की ताकत बढ़ाने की योजना की घोषणा की है ताकि लैटिन अमेरिकी ड्रग कार्टेल से उत्पन्न खतरों से निपटा जा सके।

वेनेजुएला ने तैनात किए बॉर्डर पर सैनिक

अमेरिका ने अब तक इन हजारों तैनात कर्मियों के ज़मीनी हमले की कोई योजना नहीं दिखाई है। फिर भी, राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की सरकार ने वेनेजुएला की समुद्री सीमा और कोलंबिया से लगी सीमा पर सैनिकों की तैनाती कर दी है और नागरिकों से मिलिशिया में शामिल होने की अपील की है। मादुरो ने दावा किया है कि अमेरिका उनके खिलाफ झूठा मादक पदार्थ तस्करी का नैरेटिव बना रहा है ताकि उन्हें सत्ता से हटाया जा सके। उन्होंने और उनके अधिकारियों ने बार-बार एक संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट का हवाला दिया है जिसमें कहा गया है कि कोलंबिया में उत्पादित कोकीन का केवल 5% ही वेनेजुएला के रास्ते तस्करी करने की कोशिश की जाती है। भूमि से घिरे बोलीविया और समुद्र से सटे कोलंबिया, दुनिया के शीर्ष कोकीन उत्पादक देश हैं।

दक्षिणी अमेरिकी देश में बढ़ा मौत के लिए नशे का कारोबार

संयुक्त राष्ट्र की नवीनतम विश्व ड्रग रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण अमेरिका के कई देशों जैसे कोलंबिया, इक्वाडोर और पेरू ने 2022 में 2021 की तुलना में अधिक कोकीन जब्त की, लेकिन रिपोर्ट में वेनेजुएला की उस भूमिका को नहीं दिखाया गया है, जैसा कि हाल के महीनों में व्हाइट हाउस द्वारा कहा गया है।

क्यों बढ़ रही कोकीन की तस्करी

रिपोर्ट के अनुसार, “कोकीन तस्करी में वृद्धि का सबसे अधिक प्रभाव इक्वाडोर में देखा गया है, जहां हाल के वर्षों में मेक्सिको और बाल्कन देशों के स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय अपराध गिरोहों से जुड़ी घातक हिंसा में वृद्धि हुई है।” वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो ने सोमवार को पत्रकारों से कहा, “अगर मेरे देश पर कैरेबियन में तैनात अमेरिकी बलों द्वारा हमला किया गया, तो मैं संवैधानिक रूप से देश को ‘हथियारबंद गणराज्य’ घोषित कर दूंगा।”

साभार : इंडिया टीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

इंडोनेशिया के जकार्ता में सात मंजिला ऑफिस बिल्डिंग में भीषण आग लगने से 20 लोगों की मौत

जकार्ता. इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के केमायोरन इलाके में मंगलवार दोपहर एक सात मंजिला ऑफिस …