मंगलवार, जनवरी 07 2025 | 09:52:58 AM
Breaking News
Home / राज्य / दिल्ली / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो कॉरिडोर का उद्घाटन करने के बाद रैपिड रेल में किया सफर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो कॉरिडोर का उद्घाटन करने के बाद रैपिड रेल में किया सफर

Follow us on:

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (5 जनवरी) सुबह साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे अतिरिक्त खंड का उद्घाटन किया. पीएम मोदी सुबह साढ़े 11 बजे हिंडन एयरबेस से साहिबाबाद पहुंचे. प्रधानमंत्री ने साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन में सवारी भी किया. इस परियोजना के उद्घाटन से दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा की प्रक्रिया और ज्यादा आसान हो जाएगी. इससे न केवल यात्रा का समय कम होगा बल्कि यात्रा में सुरक्षा, विश्वसनीयता, उच्च गति और आरामदायक अनुभव भी मिलेगा.

अब 40 मिनट में होगी दिल्ली से मेरठ की यात्रा

अब से न्यू अशोक नगर से मेरठ दक्षिण तक यात्रा करना और भी आसान हो जाएगा. शाम 5 बजे से यात्रियों के लिए नमो भारत ट्रेनें हर 15 मिनट में उपलब्ध होंगी. सामान्य कोच का किराया 150 रुपये और प्रीमियम कोच का किराया 225 रुपये होगा. इस कनेक्टिविटी से दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा बहुत ही आरामदायक और सुलभ हो जाएगी.

दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा को मिलेगा नया आयाम

लाखों यात्रियों को इस नई कनेक्टिविटी का सीधा फायदा होगा. पीएम मोदी की ओर से दिल्ली मेट्रो चरण- IV के जनकपुरी और कृष्णा पार्क के बीच लगभग 1200 करोड़ रुपये की लागत से 2.8 किलोमीटर की दूरी का उद्घाटन भी किया. ये दिल्ली मेट्रो के चरण- IV का पहला खंड है जिसके उद्घाटन से दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में और विस्तार होगा. इस उद्घाटन से पश्चिमी दिल्ली के कृष्णा पार्क, विकासपुरी और जनकपुरी जैसे क्षेत्रों को बड़ा फायदा होगा. इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो चरण- IV के तहत लगभग 6230 करोड़ रुपये की लागत से 26.5 किलोमीटर लंबे रिठाला-कुंडली खंड का शिलान्यास भी किया. ये नया कॉरिडोर दिल्ली के रिठाला को हरियाणा के कुंडली से जोड़ने के लिए बनाया जाएगा जिससे दिल्ली और हरियाणा के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों के बीच कनेक्टिविटी में सुधार होगा.

स्वास्थ्य क्षेत्र में भी होगा बड़ा सुधार

प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के रोहिणी में केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान (CARI) के नए भवन का शिलान्यास किया जिसकी लागत लगभग 185 करोड़ रुपये है. ये नया भवन स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करेगा और इसमें ओपीडी, आईपीडी और समर्पित उपचार ब्लॉक जैसी सुविधाएं होंगी, जो मरीजों और शोधकर्ताओं के लिए फायदेमंद होंगे. इन सभी प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन से दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में न केवल यातायात और कनेक्टिविटी में सुधार होगा बल्कि स्वास्थ्य, शिक्षा और बाकी बुनियादी सुविधाओं में भी विकास होगा जिससे यहां रहने वाले नागरिकों का जीवन स्तर बेहतर होगा.

साभार : एबीपी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आप नेता आतिशी और संजय सिंह के खिलाफ मानहानि की दी चेतावनी

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता और नई दिल्ली से उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने हाल ही में …