शनिवार, मार्च 29 2025 | 01:15:21 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / जावेद अख्तर मानहानि मामले में कंगना रनौत के खिलाफ जारी हुआ गैर जमानती वारंट

जावेद अख्तर मानहानि मामले में कंगना रनौत के खिलाफ जारी हुआ गैर जमानती वारंट

Follow us on:

मुंबई. जावेद अख्तर मानहानि मामले में कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस को मुंबई कोर्ट की तरफ से गैर-जमानती वारंट भेजा जा सकता है. इससे पहले कोर्ट ने कंगना को आखिरी मौका दिया है ताकि वे मामले की सुनवाई में शामिल हों. कोर्ट ने साफ तौर पर कहा है कि अगर कंगना रनौत अब भी कोर्ट में नहीं आईं तो उन्हें गैर-जमानती वारंट भेजा जाएगा. कंगना रनौत जावेद अख्तर के साथ लंबे समय से चल रहे मानहानि मामले को निपटाने के लिए मध्यस्थता बैठक में शामिल नहीं हुई थीं. ऐसे में मुंबई की एक अदालत ने मंगलवार को एक्ट्रेस के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करने से पहले एक आखिरी मौका दिया है. कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने बांद्रा अदालत को बताया कि वो संसद के कामों में बिजी हैं और इसी वजह से वे सुनवाई में शामिल नहीं हो सकीं.

40 तारीखों में शामिल नहीं हुईं कंगना रनौत

कंगना रनौत के सुनवाई में शामिल ना होने की वजह से जावेत अख्तर के वकील जय के भारद्वाज ने एक अर्जी दायर की. इसमें मांग की गई कि कंगना रनौत के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया जाए. भारद्वाज ने बताया कि एक्ट्रेस लगभग 40 तारीखों में कोर्ट की सुनवाई में शामिल नहीं हुईं. कोर्ट ने कंगना रनौत के वकील को अर्जी पर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. वहीं वकील ने गैर जमानती वारंट का विरोध जताया है. ऐसे में मजिस्ट्रेट ने एक्ट्रेस को एक आखिरी मौका देने का फैसला लिया है.

क्या है पूरा मामला?

मार्च 2016 में जावेद अख्तर के घर पर एक बैठक हुई थी. इस दौरान कंगना रनौत और ऋतिक रोशन ईमेल को लेकर खबरों में थे. कथित तौर पर रोशन परिवार के करीबी जावेद अख्तर ने कंगना के साथ मीटिंग करने की जिम्मेदारी ली थी और एक्ट्रेस से रोशन से माफी मांगने के लिए कहा था. कंगना ने तब तो कोई जवाब नहीं दिया था लेकिन साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के बाद, एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर के साथ अपनी 2016 की मुलाकात का जिक्र किया था. इस दौरान कंगना की बातें जावेद अख्तर को अपमानजनक लगी और उन्होंने एक्ट्रेस के खिलाफ मानहानि का केस कर दिया था.

साभार : एबीपी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें 

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

हवाला के पैसे से खरीदा था स्मगलिंग के लिए सोना : रान्या राव

मुंबई. कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस रान्या राव पर सोना तस्करी मामले में गंभीर …

News Hub