जम्मू. जम्मू-कश्मीर के बारामूला में मंगलवार-बुधवार की रात ओल्ड टाउन पुलिस पोस्ट पर ग्रेनेड हमला हुआ। किसी के हताहत होने या नुकसान की खबर नहीं है। मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है और इलाके में तथा उसके आसपास तलाशी अभियान जारी है। ब्लास्ट की वजह से लोगों में डर का माहौल है।
तलाशी में ग्रेनेड पिन बरामद
सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने तुरंत अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर इलाके की घेराबंदी कर दी और तलाशी अभियान शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान एक ग्रेनेड पिन बरामद किया गया, हालांकि किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है और तलाशी अभियान जारी है।
सांबा में मिली थी एंटी-टैंक बारूदी सुरंग
जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में एक जंग लगी एंटी-टैंक बारूदी सुरंग मिली थी। जानकारी मिलते ही बम निरोधक दस्ते ने विस्फोट करके नष्ट कर दिया। सुरक्षा अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार (1 मार्च) को सीमा चौकी तंवर के पास कामोर गांव में एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार के दौरान एक ग्रामीण की नजर इस माइन पर पड़ी थी। पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को बुलाया और नियंत्रित विस्फोट में खदान को सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया गया।
दहशतगर्दों के मंसूबे नाकाम
सुरक्षाबलों ने किसी तरह की अनहोनी घटना से पहले ही मोर्चा संभाल लिया और सुरक्षित तरीके से इसे नष्ट कर दिया था। जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए दहशतगर्द अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। लेकिन सेना के जवानों ने उसकी हर मंसूबे पर पानी फेर दिया है।
आतंकियों के खात्मे के लिए चलाया जा रहा अभियान
वहीं, दूसरी तरफ आतंकियों के खात्मे के लिए सुरक्षाबलों द्वारा शुरू किया गया ऑपरेशन खात्मा के तहत जिले के कई इलाकों में रविवार को सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया था। गौरतलब हो कि बिलावर के ऊपरी इलाके में कुछ माह पूर्व सुरक्षा बलों के काफिले पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया था, जिसमें पांच जवान बलिदान हो गए थे। सुरक्षा बल तलाशी अभियान में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाहते। इसी के चलते समय पर विभिन्न इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जाता है। भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा कवच को मजबूत करने के उद्देश्य से हीरानगर सेक्टर में सुरक्षा बलों द्वारा लगातार नियमित तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं।
साभार : दैनिक जागरण
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
Matribhumisamachar


