सोमवार, दिसंबर 08 2025 | 03:32:09 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / अभिनेत्री हिना खान ने रॉकी जायसवाल से किया विवाह

अभिनेत्री हिना खान ने रॉकी जायसवाल से किया विवाह

Follow us on:

मुंबई. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभाकर घर-घर पहचान बना चुकीं हिना खान ने शादी रचा ली है. एक्ट्रेस इन दिनों कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रही हैं. ऐसे वक्त में उनकी शादी की खबर उनके फैंस के लिए एक बहुत बड़ा सरप्राइज है. हिना और रॉकी ने कोर्ट मैरिज की है जो एक इंटीमेट सेरेमनी में हुई. दोनों की शादी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर सामने आ चुकी हैं और फैन्स उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं.टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल संग एक इंटीमेट सेरेमनी में चोरी-छुपे शादी की है. जब से शादी की फोटो सामने आई है सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई है. ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं एक्ट्रेस ने रॉकी जैसवाल के साथ कोर्ट मैरिज की है. हिना ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की कई खूबसूरत फोटोज शेयर की है.

हिना खान ने अपनी शादी पर इडंस्ट्री के जाने माने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का डिजाइन की हुई ओपल ग्रीन साड़ी पहनी है. इसके साथ एक्ट्रेस ने पिंक कलर का ब्लाउज पहना है. पिंक कलर का दुपट्टा सिर पर ओढ़ वे एकदम ट्रेडिशनल दुल्हनियां लग रही हैं. गोल्डन जूलरी और खुले बालों में हिना खान ने अपने लुक को कंप्लीट किया है. एक्ट्रेस के हाथों और पैरों में खूबसूरत मेहंदी का रंग भी काफी लाजवाब चढ़ा है.

वायरल हो रही फोटोज

शादी की ये फोटोज इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. फैंस इन पर दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं और फैन्स उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं. फोटो में दोनों एक दूसरे की आंखों में आंखें डाले नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस ने कई खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं. जिनमें दोनों का प्यार साफ नजर आ रहा है. बता दें कि हिना खान ने इन फोटोज के साथ एक खूबसूरत नोट भी लिखा है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘अलग दुनियाओं से, हमने प्यार का एक ब्रह्मांड बनाया. हमारे मतभेद मिट गए, हमारे दिल एक हो गए, जिससे एक ऐसा बंधन बना जो जीवन भर रहेगा. हम अपना घर, अपनी रोशनी, अपनी उम्मीद हैं और साथ मिलकर हम सभी बाधाओं को पार करते हैं. आज, हमारा मिलन हमेशा के लिए प्यार और कानून में सील हो गया है. हम पत्नी और पति के रूप में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएँ चाहते हैं.

साभार : न्यूज18

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

अभिनेता रणवीर सिंह के खिलाफ बेंगलुरु के एक वकील ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

मुंबई. एक्टर रणवीर सिंह विवादों में हैं. फिल्म कांतारा के दैव सीन की नकल उतारने …