शनिवार, दिसंबर 13 2025 | 09:00:53 AM
Breaking News
Home / राज्य / जम्मू और कश्मीर / जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के दौरे से पहले चिनाब पुल पर व्यवस्थाओं की समीक्षा की

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के दौरे से पहले चिनाब पुल पर व्यवस्थाओं की समीक्षा की

Follow us on:

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में बेहतर संपर्क सुविधा के लिए दूरदर्शिता और 46,000 करोड़ रुपये की लागत की परियोजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की है, जो क्षेत्र में संपर्क सुविधा के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि होगी।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की यात्रा से पहले जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री ने विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल, प्रतिष्ठित चिनाब पुल पर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

श्री मोदी ने कहा कि चिनाब रेल पुल से जम्मू और श्रीनगर के बीच संपर्क बेहतर होगा। उन्होंने यह भी बताया कि उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल सम्पर्क (यूएसबीआरएल) परियोजना से सभी मौसम में संपर्क सुनिश्चित होगा और श्री माता वैष्णो देवी कटरा और श्रीनगर के बीच वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत से आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार पैदा होगा।

जम्मू-कश्मीर के सीएम के एक्स थ्रेड पोस्ट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा;

“कल, 6 जून वास्तव में जम्मू-कश्मीर के मेरे बहनों और भाइयों के लिए एक विशेष दिन है। 46,000 करोड़ रुपये की प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया जा रहा है, जिसका लोगों के जीवन पर बेहद सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

वास्तुकला की असाधारण उपलब्धि होने के अलावा, चिनाब रेल पुल जम्मू और श्रीनगर के बीच संपर्क को बेहतर बनाएगा। अंजी पुल चुनौतीपूर्ण भूभाग में भारत का पहला केबल-स्टेड रेल पुल है।

उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल सम्पर्क (यूएसबीआरएल) परियोजना सभी मौसम में संपर्क सुनिश्चित करेगी और श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत ट्रेनें आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देंगी और आजीविका के अवसर पैदा करेंगी।”

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सीबीआई ने महबूबा मुफ्ती की बहन रुबैया सईद किडनैपिंग केस में 36 साल बाद एक और आरोपी को किया गिरफ्तार

जम्मू. सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने 36 साल पुराने रुबैया सईद किडनैपिंग केस के …