बुधवार, दिसंबर 24 2025 | 09:28:46 AM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / भारतीय वायुसेना पाकिस्तान की सीमा के निकट करेगी युद्ध अभ्यास

भारतीय वायुसेना पाकिस्तान की सीमा के निकट करेगी युद्ध अभ्यास

Follow us on:

नई दिल्ली. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास राजस्थान में एक बड़े युद्धाभ्यास की तैयारी शुरू कर दी है. यह अभ्यास 9 और 10 जुलाई को जोधपुर और बाड़मेर सेक्टर में होगा. इसके लिए भारत ने नोटिस टू एयरमेन (नोटम) जारी कर एयरस्पेस को रिजर्व कर लिया है. बता दें कि यह क्षेत्र पाकिस्तान की सीमा से महज 60 किलोमीटर की दूरी पर है और कराची के हवाई ट्रैफिक रूट्स के नजदीक पड़ता है.

सूत्रों के अनुसार, यह युद्धाभ्यास ऑपरेशन सिंदूर के बाद वायुसेना की तत्परता को परखने और पाकिस्तान की किसी भी संभावित हरकत का जवाब देने की क्षमता को और मजबूत करने के लिए आयोजित किया जा रहा है. यह अभ्यास 9 जुलाई को सुबह 9:00 बजे शुरू होगा और 10 जुलाई को दोपहर 2:00 बजे तक चलेगा. इस दौरान वायुसेना के राफेल, सुखोई-30, मिराज 2000 जैसे अग्रणी लड़ाकू विमान, ड्रोन और अन्य सैन्य प्लेटफॉर्म हिस्सा लेंगे. इससे भारतीय वायु सेना दुश्मन को अपनी ताकत दिखाएंगी.

यह अभ्यास IAF की ताकत को देगा धार

नोटम के तहत इस अवधि में रिजर्व किए गए एयरस्पेस में कोई भी सिविल या कमर्शियल विमान उड़ान नहीं भर सकेगा. इससे कराची-दिल्ली, दुबई-दिल्ली और जयपुर जैसे हवाई मार्ग प्रभावित हो सकते हैं. एयरलाइंस को वैकल्पिक रूट्स का उपयोग करना होगा ताकि युद्धाभ्यास के दौरान कोई जोखिम न हो. साथ ही साथ यात्रियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो. यह अभ्यास न केवल भारतीय वायु सेना की ताकत को धार देगा बल्कि दुश्मन के लिए भी खौफ पैदा करेगा.

यह अभ्यास क्यों है खास?

यह अभ्यास भारत की सैन्य तैयारियों और क्षेत्रीय सुरक्षा को लेकर सतर्कता का साफ संदेश देगा. हाल के महीनों में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव को देखते हुए यह युद्धाभ्यास सामरिक दृष्टिकोण से भी बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह कदम न केवल वायुसेना की युद्धक क्षमता को प्रदर्शित करेगा, बल्कि क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए भारत की भूमिका को भी दुनिया के आगे रेखांकित करेगा.

NOTAM क्या होता है?

NOTAM, जिसका मतलब है ‘Notice to Airmen’ यहएक ऐसा नोटिस है जो हवाई यात्रा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी, जैसे कि हवाई क्षेत्र में बदलाव, खतरे या अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं, पायलटों और अन्य विमानन कर्मियों को प्रदान करता है.यह जानकारी समय पर दी जाती है ताकि उड़ानें सुरक्षित रूप से संचालित हो सकें. NOTAM का प्राथमिक उद्देश्य हवाई यात्रा को सुरक्षित बनाना है.यह सुनिश्चित करता है कि पायलटों और अन्य विमानन कर्मियों को हवाई क्षेत्र, हवाई अड्डों या उड़ान संचालन से संबंधित किसी भी संभावित खतरे या बदलाव के बारे में पता हो जिससे किसी भी प्रकार के खतरे से बचा जा सके.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सड़क ढांचागत परियोजनाओं के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट संबंधी मार्गदर्शिका जारी की

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने 23 दिसंबर, 2025 को नई दिल्ली स्थित साउथ ब्लॉक …