शुक्रवार, दिसंबर 05 2025 | 10:49:55 PM
Breaking News
Home / राज्य / पंजाब / आप विधायक पठानमाजरा ने पुलिस पर लगाया एनकाउंटर करने के प्रयास का आरोप

आप विधायक पठानमाजरा ने पुलिस पर लगाया एनकाउंटर करने के प्रयास का आरोप

Follow us on:

चंडीगढ़. हरियाणा के करनाल में पुलिस की हिरासत से भागे पटियाला सन्नौर हलके के आप विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा ने एक वीडियो जारी करके आरोप लगाया है कि पंजाब पुलिस उनका एनकाउंटर करना चाहती है। पठानमाजरा ने कहा कि उन्हें किसी ने फोन करके इसकी सूचना दी थी, इसलिए पुलिस के आने पर उन्हें चाय-पानी में व्यस्त करके वह अपने कुछ लोगों को इकट्ठा करके वहां से निकल गए लेकिन पुलिस ने उनका पीछा किया और उन्हें मारने की कोशिश की। वाहेगुरु की कृपा से वह किसी तरह से बचकर सुरक्षित जगह पर पहुंचे।

पुलिस के साथ टकराव से इनकार

वीडियो में पठानमाजरा ने पुलिस के साथ किसी भी तरह का टकराव होने से भी इनकार किया है। पठानमाजरा ने कहा कि पुलिस वाले या तो गुरु घर जाकर यह कह दें या फिर अपने बच्चों की सौगंध खा लें कि उनकी पुलिस वालों के साथ तकरारबाजी हुई है। उनकी पुलिस से कोई धक्का-मुक्की नहीं हुई। न ही उन पर गोलियां चलाई गईं। पठानमाजरा ने कहा कि उन्हें पकड़ने के लिए 500 पुलिस मुलाजिमों के साथ 8 से 10 एसपी, डीएसपी और कई एसएचओ भेजे गए। यह सब उन्हें एक फरार गैंगस्टर के तौर पर दिखाने के लिए किया गया। पठानमाजरा ने पंजाब के सभी विधायकों को मजबूती के साथ सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने की अपील की।

एजीटीएफ मार रही छापे, पंजाब पुलिस करनाल पहुंची

विधायक पठानमाजरा की धरपकड़ के लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) के साथ पटियाला पुलिस की टीमें जगह-जगह छापे मार रहीं हैं। मंगलवार रात को पंजाब पुलिस की टीम उनकी तलाश में फिर करनाल के गांव डबरी पहुंची। रात को टीम ने गांव में लगे सरकारी सीसीटीवी कैमरे खंगाले। बुधवार को भी पूरा दिन टीम ने गांव की गली-गली व घर-घर में दस्तक दी और बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की।

ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज

पटियाला पुलिस की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने डाचर के ग्रामीणों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, आरोपी विधायक को पुलिस हिरासत से छुड़वाने और पुलिस पार्टी को डराने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। पंजाब पुलिस से गिरफ्तार आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। साथ ही गाड़ी और असलहा भी कब्जे में लिया है।

साभार : अमर उजाला

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

पंजाब में आप नेता के घर पर गैंगस्टरों ने की कई राउंड फायरिंग, मांगी फिरौती

चंडीगढ़. पंजाब के फगवाड़ा में आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब सरकार के नशा …