सोमवार, दिसंबर 15 2025 | 02:40:03 PM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / पहला प्रशिक्षण स्क्वाड्रन सेशेल्स से रवाना हुआ

पहला प्रशिक्षण स्क्वाड्रन सेशेल्स से रवाना हुआ

Follow us on:

आईएनएस तीरआईएनएस शार्दुल और आईसीजीएस सारथी सहित प्रथम प्रशिक्षण स्क्वाड्रन (1टीएसके जहाजलॉन्ग रेंज प्रशिक्षण तैनाती के एक सफल दौरे के साथ सितंबर 2025 को पोर्ट विक्टोरियासेशेल्स से रवाना हुए। इस चार दिवसीय दौरे के दौरानभारतीय नौसेना (आईएनऔर सेशेल्स रक्षा बल (एसडीएफके बीच द्विपक्षीय गतिविधियों में कई व्यावसायिक आदानप्रदानप्रशिक्षण दौरे और सामाजिक संपर्क शामिल थेजिससे दोनों समुद्री देशों के बीच संबंधों को मजबूती मिली।

बंदरगाह पर भ्रमण के दौरानप्रथम प्रशिक्षण स्क्वाड्रन वरिष्ठ अधिकारी कैप्टन तिजो केजोसेफ ने आईएनएस शार्दुल और आईसीजीएस सारथी के कमांडिंग अधिकारियों के साथसेशेल्स के विदेश एवं पर्यटन मंत्री श्री सिल्वेस्ट्रे राडेगोंडे और रक्षा बलों के प्रमुख (सीडीएफ), एसडीएफमेजर जनरल माइकल रोसेट से मुलाकात की। इस दौरान सेशेल्स और भारत के बीच स्थायी साझेदारी पर प्रकाश डाला गया और सेशेल्स रक्षा बलों और भारतीय सशस्त्र बलों के बीच सैन्य सहयोग पर ज़ोर दिया गया।

1टीएस पोत पर एक डेक स्वागत समारोह आयोजित किया गया जिसमें एसडीएफ के वरिष्ठ नेतृत्व, प्रवासी भारतीय समुदाय के सदस्य, राजनयिक और अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। एसडीएफ के रक्षा बलों के प्रमुख मेजर जनरल माइकल रोसेट ने क्षेत्रीय समुद्री सहयोग को मज़बूत करने में भारतीय नौसेना के योगदान की सराहना की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत करने के लिए सेशेल्स की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

बंदरगाह पर प्रवास के दौरान1टीएस पर आयोजित संयुक्त योग सत्रों में स्थानीय लोगों और प्रवासी भारतीयों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। भारतीय नौसेना के बैंड ने विक्टोरिया टाउन क्लॉक टॉवर पर एक अद्भुत प्रदर्शन में अपनी कुशलता का प्रदर्शन कियाजिसकी सेशेल्स के नागरिकों ने सराहना की। भारतीय नौसेना और एसडीएफ कर्मियों के बीच एक मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच खेला गयाजिससे दोनों सेनाओं के बीच समन्वय और सौहार्द बढ़ा। सामुदायिक आउटरीच गतिविधि के एक भाग के रूप मेंपॉइंट लारु स्थित एक वृद्धाश्रम के निवासियों को आवश्यक आपूर्ति और चिकित्सा स्वास्थ्य जाँच प्रदान की गई।

 भारतीय नौसेना के प्रशिक्षुओं के लिए यह यात्रा ज्ञानवर्धक रही, जिन्होंने सेशेल्स तटरक्षक बेस और समुद्री प्रशिक्षण एवं सहायता केंद्र का दौरा किया। इस क्रॉस- ट्रेनिंग यात्रा के एक भाग के रूप में, एसडीएफ कर्मियों को 1टीएस जहाजों पर छोटे हथियारों के संचालन और अग्निशमन का प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा, सेशेल्स में ईएसपीएस नवरा की यात्रा के दौरान स्पेनिश नौसेना के साथ व्यावसायिक बातचीत भी हुई।

 यह मौजूदा तैनाती दोनों देशों के बीच मैत्री संबंधों को और मज़बूत करती है और महासागर (क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास के लिए पारस्परिक और समग्र उन्नति) के दृष्टिकोण के अनुरूप समुद्री सहयोग और क्षेत्रीय साझेदारी को मज़बूत करने के लिए भारतीय नौसेना की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

पूर्व आईएएस राज कुमार गोयल मुख्य सूचना आयुक्त होंगे

नई दिल्ली. पूर्व आईएएस अधिकारी राजकुमार गोयल सोमवार को मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) पद की …