मंगलवार, अप्रैल 15 2025 | 06:49:45 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / अनुराग कश्यप ने मुंबई छोड़ किया दक्षिण भारत का रुख, स्वयं की घोषणा

अनुराग कश्यप ने मुंबई छोड़ किया दक्षिण भारत का रुख, स्वयं की घोषणा

Follow us on:

मुंबई. हाल ही में हिंदी सिनेमा के मशहूर फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने खुलासा किया कि उन्होंने मुंबई छोड़ दी है और अब साउथ इंडिया में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने बॉलीवुड को ‘टॉक्सिक’ बताते हुए कहा कि ये इंडस्ट्री अब क्रिएटिविटी के बजाय सिर्फ पैसों के पीछे भाग रही है. अनुराग ने बताया कि वो फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहना चाहते हैं, क्योंकि यहां हर कोई 500-800 करोड़ रुपये की फिल्मों की दौड़ में लगा हुआ है.

उनके मुताबिक, अब फिल्म मेकिंग का मजा खत्म हो चुका है और यही वजह है कि उन्होंने मुंबई छोड़ने का फैसला किया. सूत्रों के मुताबिक, अनुराग कश्यप अब बैंगलोर में रह रहे हैं. वो पहले भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बातचीत में उन्होंने कहा था कि वे साउथ इंडियन फिल्ममेकर्स से जलते हैं, क्योंकि वे बिना दबाव के अपने हिसाब से फिल्में बना सकते हैं.

अनुराग कश्यप ने छोड़ा बॉलीवुड

उन्होंने ये भी बताया कि अब फिल्म बनाने से पहले ही निर्माताओं का ध्यान केवल उसके फायदे-नुकसान पर होता है. इससे क्रिएटिव माहौल खत्म हो जाता है और फिल्म बनाना एक बोझ लगने लगने लगा है. अनुराग कश्यप का कहना है कि वो अब ऐसे माहौल में काम नहीं करना चाहते, जहां कला से ज्यादा पैसों को महत्व दिया जाता है. उन्होंने कहा कि पहले फिल्म निर्माण एक क्रिएटिव प्रोसेस होता था, लेकिन अब ये सिर्फ एक बिजनेस बन गया है.

बॉलीवुड को बताया जहरीला

अनुराग ने ये भी बताया कि वो बहुत जल्द मुंबई को पूरी तरह छोड़कर साउथ में बस जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘अब मेरे लिए एक्सपेरिमेंट करना मुश्किल हो गया है, क्योंकि निर्माताओं को सिर्फ प्रॉफिट की चिंता होती है’. साथ ही उन्होंने बॉलीवुड को जहरीला बताया. फिलहाल, अनुराग कश्यप मलयालम फिल्म ‘फुटेज’ के प्रमोशन में बिजी हैं, जिसे उन्होंने प्रेजेंटेड किया है. इस फिल्म को सैजू श्रीधरन ने निर्देशित किया है.

साउथ सिनेमा का कर रहे रुख

फिल्म में मंजू वारियर, विशाक नायर और गायत्री अशोक जैसे कलाकार नजर आएंगे. ये फिल्म पिछले साल अगस्त में रिलीज हो चुकी है, लेकिन इसका हिंदी वर्जन 7 मार्च, 2025 को रिलीज किया जाएगा. अनुराग का मानना है कि साउथ इंडस्ट्री में अभी भी सच्ची और अच्छी कहानियों पर काम हो रहा है. आने वाले समय में अनुराग कश्यप एक अभिनेता के तौर पर भी नजर आएंगे. वो फिल्म ‘डकैत’ में एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं.

अनुराग कश्यप के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

ये फिल्म हिंदी और तेलुगु भाषा में एक साथ शूट हो रही है और इसमें अदिवी शेष और मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिकाओं में हैं. हालांकि, इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा अभी नहीं हुई है. अनुराग के फैंस उन्हें एक नए अंदाज में देखने के लिए उत्साहित हैं और उनके फैसले को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है. साथ ही वो फिल्म की रिलीज डेट के ऐलान का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

साभार : जी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

बीमार चल रहे वरिष्ठ अभिनेता मनोज कुमार का निधन

मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार इस दुनिया को अलविदा कहकर जा चुके हैं. …