शनिवार, अप्रैल 12 2025 | 03:30:53 PM
Breaking News
Home / राज्य / पंजाब / जगजीत डल्लेवाल ने 133 दिन पुराना अपना अनशन किया समाप्त

जगजीत डल्लेवाल ने 133 दिन पुराना अपना अनशन किया समाप्त

Follow us on:

चंडीगढ़. पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने रविवार को अपना आमरण अनशन समाप्त कर दिया. डल्लेवाल ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी सहित आंदोलनकारी किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर पिछले साल 26 नवंबर को अनशन शुरू किया था. उनके साथ पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर सैकड़ों किसान लंबे समय तक धरने पर बैठे थे. बाद में किसान प्रतिनिधियों और सरकार से बातचीत का सिलसिला भी शुरू हुआ. डल्लेवाल ने पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले के सरहिंद में आयोजित ‘किसान महापंचायत’ में घोषणा की कि वह अपना अनिश्चितकालीन अनशन समाप्त कर रहे हैं.

किसानों से बोले डल्लेवाल- मैं आपके आदेश को स्वीकार करता हूं

डल्लेवाल ने ‘महापंचायत’ में मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आप (किसानों) सभी ने मुझसे आमरण अनशन खत्म करने को कहा है. आंदोलन को बनाए रखने के लिए मैं आपका ऋणी हूं. मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं. मैं आपके आदेश को स्वीकार करता हूं.”

किसानों की मांगों के लिए शुरू किया था आमरण अनशन

डल्लेवाल संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) के संयुक्त मंच के वरिष्ठ नेता हैं. उन्होंने किसानों की मांगों को स्वीकार करने के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के लिए पिछले साल 26 नवंबर को आमरण अनशन शुरू किया था. जनवरी में केंद्र द्वारा किसान नेताओं को बातचीत के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद, डल्लेवाल ने खनौरी विरोध स्थल पर चिकित्सा सहायता लेने पर सहमति जताई थी, लेकिन अपना अनशन समाप्त नहीं किया.

शिवराज सिंह चौहान ने भी की थी अपील

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अनशन समाप्त करने का आग्रह किया था. शिवराज सिंह ने कल ही ट्वीट करके डल्लेवाल जी से अनशन खत्म करने का आग्रह किया था.

4 मई को किसान और केंद्र सरकार के प्रतिनिधि फिर मिलेंगे

किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ केंद्र सरकार की चर्चा जारी है. पहले से तय तिथि के अनुसार केंद्र सरकार के प्रतिनिधि 4 मई को पुनः बातचीत के लिए मिलेंगे. शिवराज सिंह ने डल्लेवाल जी के अतिशीघ्र पूर्ण स्वस्थ होने की कामना भी की हैं, जिनकी अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है.

साभार : एनडीटीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

पंजाब विश्वविद्यालय में एक छात्र की हत्या

चंडीगढ़. पंजाब विश्वविद्यालय में एबीवीपी की ओर से स्किट्रोन कार्यक्रम में हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा …