बुधवार, जनवरी 08 2025 | 09:08:38 PM
Breaking News
Home / राज्य / दिल्ली / दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान, 5 फरवरी को होगा मतदान

दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान, 5 फरवरी को होगा मतदान

Follow us on:

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि दिल्ली में सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. वहीं 8 फरवरी को वोटों की गिनती की जाएगी. इसके बाद से ही सभी पार्टी के नेतओं के पोस्ट और प्रक्रिया आनी शुरू हो गई. इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बीजेपी दिल्ली ने भी एक वीडियो पोस्ट किया है, इसके साथ ही लिखा है कि दिल्ली में हो गया एलान, 8 फरवरी को दिल्ली में भाजपा सरकार.

सोशल मीडिया पर वार-पलटवार

इन तारीखों के ऐलान के बाद से ही भाजपा अध्यक्ष और केजरीवाल के बीच प्लेटफॉर्म एक्स पर भी वार-पलटवार शुरु हो गया. केजरीवाल ने एक्स पर लिखा कि चुनाव की तारीख का एलान हो चुका है. सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत और जोश के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार हो जाएं. आपके जुनून के आगे इनके बड़े-बड़े तंत्र फेल हो जाते हैं. आप ही हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं. इस पोस्ट का जवाब देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक्स पर केजरीवाल की पोस्ट पर लिखा कि 5 फरवरी वह ऐतिहासिक दिन होगा जब दिल्ली के 1 करोड़ 55 लाख से अधिक मतदाता अपनी राजधानी को एक सुंदर दिल्ली बनाने के संकल्प के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल vs प्रवेश वर्मा

पूर्व सीएम इस बार भी नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके खिलाफ कांग्रेस आला-कमान ने दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के लड़के संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है. वहीं, बीजेपी से प्रवेश वर्मा उनको टक्कर देंगे. इस हाइ-प्रोफाइल सीट पर बीजेपी और कांग्रेस ने अपने स्टार नेताओं को उतारा है.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

दिल्ली विधानसभा के लिए फाइनल वोटर लिस्ट जारी

नई दिल्ली. दिल्ली में विधानसभा चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं. चुनाव आयोग ने सोमवार …