बुधवार, दिसंबर 24 2025 | 05:49:47 AM
Breaking News
Home / राज्य / पश्चिम बंगाल / टीएमसी विधायक अब्दुर रहीम बख्शी ने भाजपा विधायक को गले पर तेजाब डालने की धमकी

टीएमसी विधायक अब्दुर रहीम बख्शी ने भाजपा विधायक को गले पर तेजाब डालने की धमकी

Follow us on:

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के मालदा में तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने एक बार फिर मंच से अभद्र टिप्पणी की। इस बार उन्होंने तालिबानी अंदाज में भाजपा को धमकी दी! उन्होंने चेतावनी दी कि वह भाजपा विधायक के गले पर तेजाब डाल देंगे और उनकी आवाज बंद कर देंगे। अगर भाजपा क्षेत्र में आई तो वह उसका बहिष्कार करेंगे और झंडा फाड़ देंगे। उन्होंने सांसद की पिटाई करने की भी चेतावनी दी। मालदा जिला तृणमूल अध्यक्ष अब्दुर रहीम बख्शी के बयान को लेकर तीखी बहस छिड़ गई है। शनिवार दोपहर मालदा के मालतीपुर विधानसभा क्षेत्र के इनायत नगर में ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस द्वारा दूसरे राज्यों में बंगालियों पर हो रहे हमलों और बंगाली भाषा के अपमान के खिलाफ एक विरोध रैली का आयोजन किया गया। इसी दौरान टीएमसी के जिला अध्यक्ष ने विवादास्पद बयान दिया।

शंकर घोष पर दिया बयान

जिस समय टीएमसी जिला अध्यक्ष बीजेपी नेता के गले में तेजाब डालने की बात कह रहे थे। उस समय स्थानीय विधायक और जिला तृणमूल अध्यक्ष अब्दुर रहीम बख्शी, जिला परिषद सदस्य अब्दुल हई, जिला परिषद सदस्य रेहाना परवीन और अन्य लोग मौजूद थे। रहीम बख्शी ने एक बार फिर मंच से विवादित टिप्पणी की। सिलीगुड़ी के भाजपा विधायक शंकर घोष का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि जो भी भाजपा विधायक बंगाल से आए प्रवासी मजदूरों को विधानसभा में बांग्लादेशी रोहिंग्या कहेगा, उसके गले पर इस तरह तेजाब डाल दिया जाएगा कि उसकी आवाज बंद हो जाएगी।

भाजपा का झंडा फाड़ने की बात

भाजपा शासित राज्यों में बंगाल के लोगों की हत्या की जा रही है। यहां जो लोग भाजपा के अनुकूल हैं, वे विरोध नहीं कर रहे हैं। इसलिए, क्षेत्र में भाजपा को अनुमति नहीं दी जा सकती। मैं लोगों से कहूंगा कि बहिष्कार करें। भाजपा का झंडा फाड़ दें। टीएमसी नेता ने कहा, “कई बीजेपी के विधायक कहे रहा है कि हम बंगाली बांग्लादेशी हैं! हम रोहिंग्या हैं! तुम्हारा मुंह पर एसिड डाल कर कंठ को जला देंगे! तुम जान कर रखो ये पश्चिम बंगाल हैं, हम बंगाली तुम्हारे बात करने की जगह नहीं देंगे, एसिड डाल कर जला देंगे।

बीजेपी विधायक की प्रतिक्रिया

टीएमसी नेता अब्दुल रहीम बक्शी के कथित बयान पर, बीजेपी विधायक शंकर घोष ने कहा, “मुझे नहीं पता कि इन्हें विधायक कहा जाए या अपराधी। इस विधायक के इस बयान से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ममता बनर्जी राज्य को कैसे चलाती हैं कि वह बीजेपी विधायकों पर एसिड फेंकेगी। पूरे पश्चिम बंगाल में फैली गुंडागर्दी तालिबान शासन से कम नहीं है। ममता बनर्जी तुष्टीकरण की राजनीति और गुंडागर्दी के बल पर ऐसा शासन स्थापित करने की कोशिश कर रही हैं। रहीम बक्शी जैसे टीएमसी विधायक हमेशा हमें मारने की धमकी देते रहते हैं। ऐसी धमकियां हमें लोगों के लिए काम करने और उनकी सरकार का विरोध करने से नहीं रोक पाएंगी।”

साभार : इंडिया टीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

चुनाव आयोग ने एसआईआर के अंतर्गत जारी की पश्चिम बंगाल के लिए वोटर लिस्ट का मसौदा, कटे 58 लाख नाम

कोलकाता. निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल में एसआईआर 2026 (Special Intensive Revision) के तहत तैयार की …