सोमवार, दिसंबर 08 2025 | 09:49:12 PM
Breaking News
Home / राज्य / अन्य-राज्य / एक नाइट क्लब में सिलेंडर ब्लास्ट से कम से कम 23 लोगों की दर्दनाक मौत

एक नाइट क्लब में सिलेंडर ब्लास्ट से कम से कम 23 लोगों की दर्दनाक मौत

Follow us on:

पणजी. गोवा के एक नाइट क्लब में भीषण आग लगी है. नॉर्थ गोवा के अरपोरा ( अर्पोरा) गांव में मौजूद नाइट क्लब में शनिवार की रात को आग लग गई. इस भीषण आग से हाहाकार मच गया. बताया गया कि यह आग सिलेंडर ब्लास्ट होने की वजह से लगी है. गोवा के रेस्टोरेंट-कम-नाइट क्लब में लगी आग में 20 पुरुष और 3 महिलाओं की मौत हो चुकी है. आग लगने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. जबतक यह हो पाता, लाशें बिछ चुकी थीं. ज्यादातर लोगों की मौत दम घुटने से हुई है. इस आग हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. खुद सीएम सावंत ने घटनास्थल का दौरा किया और दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन की बात कही.

गोवा के नाइट क्लब में आग लगने की घटना शनिवार रात की है. पुलिस के मुताबिक, शनिवार यानी 6 दिसंबर 2025 की रात करीब 12 बजे मध्यरात्रि के आसपास सिलेंडर ब्लास्ट हुआ. इसकी सूचना तभी पुलिस को मिली. आग गोवा के उत्तर गोवा जिले के अरपोरा गांव में एक लोकप्रिय नाइटक्लब में लगी, जो पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है. जब आग लगी तब नाइट क्लब में काफी टूरिस्ट मौजूद थे. यग जगह रोमियो लेन के पास बिर्च में है. गोवा की राजधानी पणजी से करीब 25 किलोमीटर दूर यह अरपोरा गांव है. गोवा के नाइट क्लब में आग लगने के कारणों की जांच हो रही है. हालांकि, प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, आग एक सिलेंडर ब्लास्ट से शुरू हुई, जो क्लब के अंदर हुआ और तेजी से फैल गई. गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में 23 लोगों की मौत हुई है. इनमें 20 पुरुष और 3 महिलाएं हैं. पुलिस के मुताबिक, मरने वालों में ज्यादातर क्लब के स्टाफ सदस्य शामिल हैं. खुद सीएम प्रमोद सावंत ने कन्फर्म किया है.

पुलिस और सीएम प्रमोद सावंत के मुताबिक, मरने वालों में क्लब के कर्मचारी और कुछ पर्यटक शामिल हैं. मरने वालों में तीन से चार टूरिस्ट हैं, बाकि नाइट क्लब के स्टाफ हैं. शनिवार की आधी रात को सब सामान्य था. क्लब में भीड़ थी. टूरिस्ट माहौल का मजा ले रहे थे. तभी नाइट क्लब में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. अचानक 12 बजे के आसपास क्लब में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई, लोग भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन आग तेजी से फैलने से कई फंस गए. इसके बाद लाशें बिछ गईं. सीएम सावंत ने घटनास्थल पर पहुंचकर रिपोर्टर्स को बताया कि 23 में से तीन की मौत जलने से हुई और बाकी की मौत दम घुटने से हुई. उन्होंने कहा कि नाइट क्लब ने फायर सेफ्टी नॉर्म्स का पालन नहीं किया था. सावंत ने कहा कि हम क्लब मैनेजमेंट और उन अधिकारियों के खिलाफ भी एक्शन लेंगे जिन्होंने सेफ्टी नॉर्म्स तोड़ने के बावजूद इसे चलने दिया.

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं और घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई का वादा किया है. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम घटना की डिटेल में जांच करेंगे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.’ वहीं, गोवा पुलिस चीफ आलोक कुमार ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि आग सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से लगी. वहीं, लोकल भाजपा विधायक माइकल लोबो ने कहा, ‘जगह से सभी 23 लाशें बरामद कर ली गई हैं और उन्हें बम्बोलिम के सरकारी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.’

डीजीपी यानी पुलिस महानिदेशक आलोक कुमार ने कहा है कि इस अग्निकांड की जांच जारी है. आग की वजह की गहराई से पड़ताल की जा रही है ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. दोषियों पर सख्त एक्शन होगा. फिलहाल, नाइट क्लब को सील कर दिया गया है और मालिकों से पूछताछ जारी है.

साभार : न्यूज18

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

7 बार विधायक रहे गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और मंत्री रवि नाइक का दिल का दौरा पड़ने से निधन

पणजी. गोवा के कृषि मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री रवि नाइक का मंगलवार देर रात दिल का …