नई दिल्ली. इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 6 दिसंबर को समाप्त हो चुकी है। भारतीय टीम ने 2-1 से वनडे सीरीज अपने नाम की। अब टीम इंडिया अपने अगले मिशन की ओर आगे बढ़ गई है।
टीम इंडिया को अपनी अगली सीरीज भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलनी है। टेस्ट, वनडे सीरीज के बाद अब भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की T20I सीरीज (India vs South Africa T20I Series) खेलेगा। ऐसे में जानते हैं भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका की टी20आई सीरीज की कब से शुरुआत हो रही है।
दरअसल, इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका की T20I सीरीज टीम इंडिया की साल 2025 की आखिरी सीरीज होगी, जिसकी शुरुआत 9 दिसंबर यानी मंगलवार (India ka Next Match Kab) से होने वाली है। पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 दिसंबर को न्यू चंडीगढ़ में खेला जाना है।
तीसरा मैच दोनों टीमें धौलाधार की पहाड़ियों के बीच बने धर्मशाला के खूबसूरत स्टेडियम का रुख करेंगी। ये मैच रविवार 14 दिसंबर को खेला जाएगा। चौथा टी20 मैच लखनऊ में 17 दिसंबर को खेला जाएगा। आखिरी टी20 मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 दिसंबर यानी शुक्रवार को खेला जाना है।
- पहला टी20I मैच- 9 दिसंबर 2025- कटक
- दूसरा टी20I मैच11 दिसंबर 2025- न्यू चंडीगढ़
- तीसरा टी20I मैच- 14 दिसंबर 2025- धर्मशाला
- चौथा टी20I मैच- 17 दिसंबर 2025- लखनऊ
- पांचवां टी20I मैच- 19 दिसंबर 2025- अहमदाबाद
IND vs SA Head to Head Record
इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच बात करें टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो टीम इंडिया का अफ्रीकी टीम पर दबदबा है। दोनों के बीच कुल अब तक 31 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 18 मैच टीम इंडिया ने जीते, जबकि साउथ अफ्रीका ने 12 मैचों में जीत दर्ज की। एक मैच बेनतीजा रहा है। वहीं, हैरान कर देने वाला आंकड़ा ये है कि साउथ अफ्रीका की टीम भारत में एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी है।
दोनों टीमों के स्क्वॉड (IND vs SA T20 Squads)
भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।
दक्षिण अफ्रीका: ऐडन मार्कराम (कप्तान), ओटनाइल बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जोर्जी, डोनोवोन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, केशव महाराज, लुंगी एंगिडी, ट्रिस्टन स्टब्स, एनरिक नॉर्किया, डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका।
साभार : दैनिक जागरण
‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :
https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/
आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:
https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6
यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक
Matribhumisamachar


